Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP AI डुअल कैमरा और 5160mAh बैटरी के साथ आया शाओमी का नया फोन, चेक करें पावरफुल स्पेक्स

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 10:00 AM (IST)

    शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन पेश कर दिया है। 5160mAh बैटरी के साथ Redmi 14C कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है। इस फोन को कंपनी ने Midnight Black Dreamy Purple Sage Green और Starry Blue जैसे खूबसूरत कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोन को ग्राहकों के लिए चार वेरिएंट में लाया गया है।

    Hero Image
    5160mAh बैटरी के साथ आया शाओमी का नया फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए सॉलिड फीचर्स के साथ एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने Redmi 14C को ग्लोबली पेश कर दिया है। Redmi 14C को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है। मालूम हो कि शाओमी के इस फोन को कंपनी ने इस साल सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च किया था। वियतनाम में इस फोन को 31 मार्च को ही लॉन्च कर दिया गया था। आइए जल्दी से शाओमी के इस नए फोन के स्पेक्स को लेकर डिटेल्स चेक कर लेते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 14C के पावरफुल स्पेक्स

    प्रोसेसर

    Redmi 14 C को कंपनी MediaTek Helio G81-Ultra प्रोसेसर,Cortex-A75+Cortex-A55Max सीपीयू Mali-G52 MC2 जीपीयू के साथ लाई है।

    रैम और स्टोरेज

    रैम और स्टोरेज की बात करें तो शाओमी फोन 4GB + 128GB, 4GB + 256GB, 6GB + 128GB, 8GB + 256GBLPDDR4X + eMMC 5.1 के साथ लाती है।

    डिस्प्ले

    नया फोन 6.88 इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले, 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

    कैमरा

    रेडमी फोन 50MP मेन कैमरा HDR mode, Night mode, Portrait mode, 50MP mode, Time-lapse जैसी सुविधा के साथ आता है। फोन में 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

    बैटरी

    शाओमी का यह फोन ग्राहकों के लिए 5160mAh बैटरी और 18W fast charging सपोर्ट के साथ लाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः 5200mAh बैटरी वाला फोन एक नए कलर ऑप्शन में हुआ लॉन्च, 2 सितंबर को शुरू होगी सेल

    Redmi 14C की कीमत

    Redmi 14C को कंपनी 119 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत पर लाई है। इस फोन को Midnight Black, Dreamy Purple, Sage Green और Starry Blue जैसे कलर ऑप्शन में लाया गया है। हालांकि, फोन की उपलब्धता और कीमत दूसरे देशों के लिए अलग हो सकती है। इसे लेकर कंपनी नया अपडेट जारी कर सकती है।

    ये भी पढ़ेंः 5G Smartphone Under 11K: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला दमदार फोन, दाम 11 हजार से भी कम

    comedy show banner
    comedy show banner