Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला सैमसंग का सस्ता फोन Galaxy M05 भारत में हुआ लॉन्च

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 07:02 PM (IST)

    Samsung ने किफायती स्मार्टफोन Galaxy M04 को भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा MediaTek Helio G85 चिपसेट 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को ऑनलाइन अमेजन और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन भारत में 7,999 रुपये में हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy M05 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के Samsung Galaxy M04 को रिप्लेस करेगा, जिसे कई सारे अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन को MediaTek Helio G85 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M05 स्पेसिफिकेशन्स

    डिस्प्ले: Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है।

    प्रोसेसर: सैमसंग के इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU दिया गया है, जिसे 1000MHz पर क्लॉक किया गया है।

    रैम और स्टोरेज: एंट्री लेवल पर लॉन्च सैमसंग के इस फोन को 4GB की LPDDR4X RAM और 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

    बैटरी और ओएस: सैमसंग का लेटेस्ट गैलेक्सी एम05 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह फोन Android 14 पर आधारित OneUI Core 6.0 पर रन करता है।

    कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स: Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz) के साथ Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें GPS और USB Type-C का भी सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड-माउंटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    कैमरा: सैमसंग के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Samsung Galaxy M05: कीमत

    Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन को भारत में 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन Amazon, Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा के साथ आ रहा Infinix Zero 40 5G फोन, खूबसूरत रंग में 18 सितंबर को लेगा एंट्री