Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले सैमसंग के सस्ते 5G स्मार्टफोन की सेल कल, डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन्स

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 07:00 PM (IST)

    सैमसंग के अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy F06 5G की पहली सेल आज है। सैमसंग के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। पहली सेल के मौके पर Samsung Galaxy F06 5G फोन को 500 रुपये के डिस्काउंट में मिल रहा है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy F06 5G की पहली सेल आज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने पिछले हफ्ते एंट्री लेवल स्मार्टफोन Samsung Galaxy F06 5G लॉन्च किया था। यह फोन 10 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें पॉलीकार्बोनेट बिल्ड दिया गया है। सैमसंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च किए गए Galaxy F05 स्मार्टफोन को रिप्लेस करता है। सैमसंग के इस फोन में MediaTek Dimensity 6300+ प्रोसेसर और OneUI सॉफ्टवेयर के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F06 5G: कीमत और सेल डिटेल्स

    • Samsung Galaxy F06 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 20 फरवरी से खरीदा जा सकता है।
    • सैमसंग Galaxy F06 स्मार्टफोन को 128GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 4GB रैम वाला है। दूसरे वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये है, जिसमें 6GB रैम मिलती है। यह फोन ब्लू और वॉयलेट कलर ऑप्शन में आता है।
    • ऑफर की बात करें तो सैमसंग इस स्मार्टफोन पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इस ऑफर के साथ सैमसंग के इस फोन को 9499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

    Samsung Galaxy F06 5G की खूबियां

    Samsung Galaxy F06 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ और ब्राइटनेस 800 निट्स है। सैमसंग के इस फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है।

    इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधरित लेटेस्ट OneUI 7.0 पर रन करता है। सैमसंग का कहना है कि फोन को चार सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। इसके साथ ही फोन के लिए 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट रिलीज किए जाएंगे।

    Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन का बैकपैनल पॉलीकार्बोनेट का है, जो फॉक्स लेदर फिनिश के साथ आता है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Samsung का बड़ा धमाका, 10,499 रुपये में लॉन्च किया नया 5G फोन; फीचर्स बनाते हैं इसे ऑलराउंडर