भारत आ रहा 500 एपल स्टोर!
वैसे तो एपल के कई डिवाइसेज भारत आ चुके हैं पर अब एक बड़ी खबर यह है कि अब वह अपने 500 स्टोर्स को लेकर भारत आ रही है।
नई दिल्ली। वैसे तो एपल के कई डिवाइसेज भारत आ चुके हैं पर अब एक बड़ी खबर यह है कि अब वह अपने 500 स्टोर्स को लेकर भारत आ रही है। इस बार छोटे शहरों व कस्बों को लक्ष्य बना एपल ने भारत में कदम रखा है।
हालांकि भारत में एपल के आइफोन ने अच्छा बिजनेस किया है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अब भी सैमसंग टॉप पर है, इसके बाद माइक्रोमैक्स और जियाओमी है। एपल के एक्जीक्यूटिव का कहना है, 'अब भारत का स्मार्टफोन बाजार बदलने वाला है कंपनी भारत को गंभीरता से ले रही है।Ó
भारत में कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी ने अच्छा पोजीशन हासिल किया है। अमेरिका में 700 डॉलर बिलियन की कमाई करने वाली कंपनी एपल ने भारत में वर्ष 2011 में पहला कदम रखा था लेकिन बाजार में उतना नहीं चल पायी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है एपल कंपनी के डिवाइसेज की कीमत।
फिलहाल एपल अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स रेडिंगटन और इंग्राम के द्वारा भारत में डिस्ट्रीब्यूशन का काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।