Move to Jagran APP

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स की कीमत है 7000 रुपये से भी कम

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 7,000 रुपये से कम हैं और ये सभी स्मार्टफोन्स फिंगरप्रिंट फीचर से लैस हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 16 Feb 2017 09:19 AM (IST)Updated: Sat, 18 Feb 2017 11:00 AM (IST)
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स की कीमत है 7000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली। आजकल हर स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया होता है। चाहे वो 5,000 रुपये का स्मार्टफोन हो या फिर 50,000 रुपये का। फिंगरप्रिंट फीचर स्मार्टफोन्स में काफी कॉमन हो गया है। आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए महंगे स्मार्टफोन लेने की भी जरुरत नहीं है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 7,000 रुपये से कम हैं और ये सभी स्मार्टफोन्स फिंगरप्रिंट फीचर से लैस हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Intex Cloud Scan FP, कीमत- 5,199 रुपये: इस फोन में 5 इंच की डिस्पले दी गई है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एससी7731सी प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें 2450 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Panasonic Eluga Tapp, कीमत- 6,599 रुपये: इस फोन में 5 इंच की आईपीएस एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। पैनासोनिक एलुगा टैप एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगपिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। पैनासोनिक एलुगा टैप फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर से लैस है।

Intex Aqua Secure, कीमत- 6,999 रुपये: इंटेक्स एक्वा सिक्योर 4जी स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज पर चलने क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर 1जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 5एमपी ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2एमपी फ्रंट कैमरा है। साथ ही पैनोरमा और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे मोड भी उपलब्ध है। फोन की बैटरी 1900 एमएएच की है।

Zopo Color F1, कीमत- 6599 रुपये: इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच एचडी आईपीएस डिस्पले दी गई है। ये फोन एमटी6580 क्वाड-कोर सीपीयू प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का एएफ रियर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Swipe Sense, कीमत- 6666 रुपये: यह स्मार्टफोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर और 3.2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमे 2250 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़े,

Moto G5 स्मार्टफोन की कीमत हो सकती है Moto G4 से भी कम, MWC 2017 में हो सकता है लॉन्च

यह देश करता है सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग, अमेरिका और जर्मनी को पछाड़ बना नंबर 1

Sony के नया स्मार्टफोन Pikachu की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 21MP कैमरा के साथ एंड्रायड नॉगट पर करेगा काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.