Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 ऑनलाइन टूल्स की मदद से बदलें अपने वीडियो का फॉर्मेट

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Dec 2017 11:00 AM (IST)

    यहां दिए गए टूल्स की मदद से आप अपने पसंद के वीडियो को mp4 के साथ ही दूसरे फॉर्मेट में कनवर्ट कर सकते हैं

    इन 5 ऑनलाइन टूल्स की मदद से बदलें अपने वीडियो का फॉर्मेट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वीडियो फॉर्मेट के कई प्रकार होते हैं। इनमें .avi, .mp4 और कई प्रकार शामिल है। जैसा कि कुछ स्मार्टफोन्स में वीडियो के सभी फॉर्मेट प्ले नहीं होते। ऐसे में इसके लिए आपको वीडियो को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में स्विच कराना पड़ता है। इस स्थिति में आप वीडियो कनवर्टर की मदद ले सकते हैं। ऑनलाइन कुछ ऐसे टूल्स उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी पसंद के वीडियो को किसी भी फॉर्मेट में कनवर्ट कर सकते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसे ही टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Any video converter

    इस टूल का नाम ‘Any video converter’ है जिसे काफी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक फ्री टूल है। इसकी मदद से आप अपने वीडियो को मन मुताबिक फॉर्मेट में बदल सकते हैं। इसके अलावा, आप इसके एडवांस ऑप्शन का भी प्रयोग कर सकते हैं।

    Avidemux

    इस लिस्ट में दूसरा टूल Avidemux है। इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एक वीडियो कनवर्ट भी शामिल है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको लिस्ट में से उस फाइल या वीडियो को चुनना होगा जिसे आप कनवर्ट करना चाहते हैं और इस प्रोग्राम में इम्पोर्ट करना होगा। इसमें बफर साइज, इंटरलैसिंग जैसे कई फीचर्स को शामिल किया गया है।

    Apowersoft Free Online Video Converter

    Apowersoft एक फ्री ऑनलाइन वीडियो कनवर्टर है। हालांकि यह एक ब्राउजर आधारित टूल है। इसमें आपको अपनी फाइलों को अपलोड करने से पहले एक अलग लॉन्चर एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा। यह काफी छोटा एप है जिसे आप कुछ सेकेंड में इंस्टॉल कर सकते हैं।

    Files-Conversion

    अगर आप वीडियो फाइल्स को बिना एडिट किए फॉर्मेट करना चाहते हैं या कोई लॉगिन अथवा अलग इंस्टॉलर नहीं चाहते हैं, तो आप फाइल्स-कनवर्जन का प्रयोग कर सकते हैं। यह एक फ्री ऑनलाइन वीडियो कनवर्टर है। इसमें एमपी 4, एमओवी, एमपीजी, डब्ल्यूएमवी और कई दूसरे फीचर शामिल हैं। इसमें 4 क्वालिटी विकल्प मौजूद है जिसके जरिए आप वीडियो की साइज को कम या ज्यादा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    आइडिया दे रहा 1 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना

    ट्राई ग्रामीण इलाकों में 100 एमबी डाटा देगा फ्री, टेलिकॉम डिपार्टमेंट को दिया सुझाव

    UIDAI ने एयरटेल के खिलाफ दिए जांच के आदेश, गलत तरीके से अकाउंट खोलने का लगा आरोप

    comedy show banner
    comedy show banner