Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 हजार तक बजट में आने वाले 5 बेस्ट वायरलेस चार्जिंग मोबाइल फोन

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 06:12 PM (IST)

    5 Best mobiles with wireless charging under 30000 in India आज हम आपको 30000 से कम कीमत वाले वायरलेस चार्जिंग मोबाइल फोन के बारे में बताने वाले हैं। ये फोन बेहतर डिजाइन और स्पेक्स के साथ आते हैं। सेल और ऑफर के दौरान आप इन स्मार्टफोन को और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए आपको इनके बारे में डिटेल से बताते हैं।

    Hero Image
    30 हजार तक बजट में आने वाले 5 बेस्ट वायरलेस चार्जिंग मोबाइल फोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है स्मार्टफोन कंपनियां उसी हिसाब से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। स्मार्टफोन खरीदने के समय हम उसका प्रोसेसर, फीचर लुक और कैमरा पर ज्यादा नजर देते हैं। वायरलेस तरीके से चार्ज होने वाले मोबाइल फोन अभी चलन में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, वायरलेस चार्जिंग के लिए एक चार्जिंग स्टेशन की जरूरत होती है जिसे पावर सोर्स में प्लग किया गया हो। अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पैड पर रखकर बिना केबल का चार्ज कर सकते हैं। आज हम आपको 30000 से कम कीमत वाले वायरलेस चार्जिंग मोबाइल फोन के बारे में बताने वाले हैं। ये फोन बेहतर डिजाइन और स्पेक्स के साथ आते हैं। सेल और ऑफर के दौरान आप इन स्मार्टफोन को और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

    Motorola Edge 40 (कीमत-29,999)

    • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1
    • डिस्प्ले: 6.7 इंच 393 पीपीआई, 1080 x 2400 पिक्सेल ओएलईडी
    • कैमरा: ट्रिपल, 50MP + 50MP + 2MP
    • फ्रंट कैमरा: 60MP
    • बैटरी: 4800 एमएएच, ली-पॉलिमर
    • वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ टर्बो पावर, 68W

    Samsung Galaxy S20 FE 5G (कीमत-26,699)

    • प्रोसेसर: Snapdragon 865
    • डिस्प्ले: 6.5 inches (16.51 cm) Super AMOLED
    • कैमरा:12 MP + 8 MP + 12 MP ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
    • 32 MP फ्रंट कैमरा
    • बैटरी: वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 mAh बैटरी

    Nothing Phone 1 (कीमत-28,999)

    • प्रोसेसर:Snapdragon 778G Plus
    • डिस्प्ले:6.67 इंच (16.64 cm) ओलेड डिस्प्ले
    • कैमरा:50 MP + 50 MP Dual प्राइमरी कैमरा
    • 16 MP फ्रंट कैमरा
    • बैटरी: वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 mAh बैटरी

    Xiaomi Mi 10 (कीमत-24,899)

    • प्रोसेसर:क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
    • डिस्प्ले:6.55 inches (1080 x 2340) ओलेड डिस्प्ले
    • कैमरा:108MP + 13MP + 2MP + 2MP प्राइमरी कैमरा
    • 20MP फ्रंट कैमरा
    • बैटरी: वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4780 एमएएच बैटरी

    Apple iPhone SE 2022 (कीमत-28,990)

    प्रोसेसर:A15 बायोनिक

    डिस्प्ले:4.7 इंच 326 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी

    कैमरा:12MP प्राइमरी कैमरा

    7MP फ्रंट कैमरा

    बैटरी: वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2018 एमएएच, ली-आयन बैटरी