Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno PoP 9 5G: 48MP Sony AI कैमरा वाला टेक्नो फोन 24 सितंबर को होगा लॉन्च, 10 हजार रुपये से भी कम होगा दाम

    Updated: Sun, 22 Sep 2024 10:40 AM (IST)

    टेक्नो अपने ग्राहकों के लिए POP Series Smartphones में सस्ते डिवाइस पेश करता है। इसी कड़ी में कंपनी इसी सीरीज में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। इस बार टेक्नो इस सीरीज में एक 5G फोन लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज का पिछला फोन POP 8 था जो 5849 रुपये में लिस्ट किया जाता है। अब Tecno PoP 9 5G की एंट्री होने जा रही है।

    Hero Image
    Tecno ला रहा एक सस्ता 5G Smartphone, दाम 10 हजार रुपये से भी कम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो अपने ग्राहकों के लिए POP Series Smartphones में सस्ते डिवाइस पेश करता है। इसी कड़ी में कंपनी इसी सीरीज में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। इस बार टेक्नो इस सीरीज में एक 5G फोन लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज का पिछला फोन POP 8 था, जो 5849 रुपये में लिस्ट किया जाता है। अब Tecno PoP 9 5G की एंट्री होने जा रही है। टेक्नो के इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव हो चुका है। इसी के साथ लॉन्च से पहले की कंपनी ने फोन के कुछ की स्पेक्स को लेकर भी जानकारियां दे दी हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन खूबियों के साथ आ रहा Tecno PoP 9 5G

    • Tecno PoP 9 5G फोन को कंपनी सेगमेंट के पहले 48MP Sony AI कैमरा के साथ ला रही है।
    • टेक्नो का नया फोन MediaTek D6300 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
    • Tecno PoP 9 5G फोन दो वेरिएंट में लाया जा रहा है। फोन 4GB+64GB और 4GB+128GB वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
    • नया टेक्नो फोन 120Hz डिस्प्ले के साथ एंट्री लेगा।
    • टेक्नो का अपकमिंग फोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।
    • टेक्नो फोन के साथ बॉक्स में दो फ्री स्किन दी जा रही हैं।

    ये भी पढ़ेंः Tecno Pova 6 Neo 5G Launched: टेक्नो ने लॉन्च किया एक तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP कैमरा

    Tecno PoP 9 5G कब होगा लॉन्च

    कंपनी ने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा हटा दिया है। टेक्नो का यह फोन 24 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर भी हिंट दी है। इस फोन की कीमत को 4 डिजिट नंबर के साथ दिखाया गया है। फोन को X,499 रुपये के साथ शोकेस किया गया है। यानी माना जा सकता है कि टेक्नो के नए फोन की कीमत 10,499 से कम होने वाली है। यह फोन 9,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner