Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4,300mAh बैटरी और 5 कैमरा फोन वाले Realme 6i की फ्लैश सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Thu, 20 Aug 2020 07:54 AM (IST)

    फोन 4300mAh की दमदार बैटरी पैक 48MP क्वॉड कैमरा और MediaTek Helio G90T SoC सपोर्ट के साथ आएगा।

    4,300mAh बैटरी और 5 कैमरा फोन वाले Realme 6i की फ्लैश सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. Realme 6i स्मार्टफोन आज एक बार बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। ग्राहक फोन को आज दोपहर 12 बजे Flipkart की फ्लैश सेल में खरीद सकेंगे। Realme 6i दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। अगर फीचर्स की बात करें, तो फोन 4,300mAh की दमदार बैटरी पैक, 48MP क्वॉड कैमरा और MediaTek Helio G90T SoC सपोर्ट के साथ आएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और ऑफर्स

    Realme 6i के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है, जबकि 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को नो कोस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।  

    Realme 6i के स्पेसिफिकेशन्स

    Realme 6i स्मार्टफोन 6.5 इंच के अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले पैनल के साथ आता है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन MediaTek Helio G90T SoC के साथ आता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। फोन में 2MP के माइक्रो और प्रोट्रेट सेंसर दिए गए हैं। फोन में इस सीरीज के अन्य डिवाइसेज की तरह ही पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 30W की फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Android 10 पर आधारित Realme UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में USB Type C चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है। फोन ड्यूल 4G VoLTE और डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ आता। 

    Written By - Saurabh Verma