Paytm Users Data Leak: 34 लाख Paytm Mall यूजर्स का डाटा हुआ लीक, कंपनी नहीं लो रही है जिम्मेदारी
Paytm Mall की वेबसाइट को 2 साल पहले 2020 में हैक कर लिया गया था। जिसमें जानकारी मिली की लगभग 34 लाख पेटीएम मॉल यूजर्स के निजी डाटा को लीक किया गया था। हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।

नई दिल्ली,टेक डेस्क। Paytm को तकरीबन 2 साल पहले हैक कर लिया गया था। हैव आई बीन प्वॉड वेबसाइट ने बताया कि इसमें लगभग 34 लाख यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक हो गया है। वहीं Firefox मॉनिटर ने एक लिंक पेश किया है, जो पेटीएम मॉल यूजर्स को यह जांचने देगा कि उनके डेटा से समझौता किया गया था या नहीं। बता दें कि कंपनी ने तब और अब के इन दावों का इंकार किया है।
पुरानी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
- कई यूजर्स ने यह पुष्टि करते हुए कॉमेंट किया कि उनके ईमेल आईडी और फोन नंबर पेटीएम मॉल डेटा लीक में सामने आए थे जो 2 साल पहले हुआ था।
- हैव आई बीन प्वॉड के निर्माता ट्रॉय हंट ने इस सेंघमारी पर एक पुरानी रिपोर्ट ट्वीट की, जिसके बाद ये मामला फिर से प्रकाश में आया।
- हैव आई बीन प्वॉड ने बताया कि 2020 में रिपोर्ट किए गए उल्लंघन में लगभग 34 लाख यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा से समझौता किया गया था।
- इसके साथ ही यह पता चला है कि उजागर डेटा में ईमेल ऐडरेस, नाम, फोन नंबर, जेंडर, जन्म तिथि, आय स्तर जैसे विवरण शामिल थे।
- इस मामले पर टिप्पणी करते हुए पेटीएम ने कहा कि हमारे यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है और साल 2020 में डाटा लीक से जुड़े दावे पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं।
- प्लेटफ़ॉर्म haveibeenpwned.com पर अपलोड किया गया एक नकली डंप डेटा उल्लंघन के बारे में गलत चेतावनी देता है। हम मामले को सुलझाने के लिए फायरफॉक्स और इस प्लेटफॉर्म के संपर्क में हैं।
कैसे लगाए पता
- यह पता लगाने के लिए कि क्या आप उन 34 लाख यूजर्स में से एक हैं, जिनके व्यक्तिगत विवरण डाटा उल्लंघन में लीक हुए थे।
- आप केवल फायरफ़ॉक्स मॉनिटर पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और अपना ईमेल पता या फोन नंबर दर्ज कर सकते हैं।
- फ़ायरफ़ॉक्स मॉनिटर को इसकी जानकारी हैव आई बीन प्वॉड से मिलती है। इसके अलावा आप यह पता लगाने के लिए haveibeenpwned.com वेबसाइट पर भी जा सकते हैं कि क्या आपका व्यक्तिगत विवरण किसी डेटा उल्लंघनों में उजागर हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।