Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस इस फोन की कीमतें हुई कम, जानें क्या है ऑफर

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 07:00 AM (IST)

    सैमसंग ने न्यू ईयर 2024 के मौके पर अपने यूजर्स को सौगात दी है। कंपनी ने Samsung Galaxy A54 5G फोन की कीमतों को कम कर दिया है। यह 5G स्मार्टफोन नई कीमतों के साथ कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया गया है। इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। आइए इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy A54 5G की कीमतें हुई कम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नए साल के अवसर पर सैमसंग ने अपने एक 5G स्मार्टफोन की कीमतों को कम कर दिया है और इस पर बैंक ऑफर्स का लाभ भी दिया जा रहा है। यह फोन नई कीमतों के साथ कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्टेड है। हम यहां इसी फोन पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग का न्यू ईयर तोहफा

    Samsung Galaxy A54 5G को नई कीमत के साथ आधिकारिक साइट (Samsung India) पर लिस्ट किया गया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जो कि 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज हैं। पहले इन दोनों की कीमतें क्रमश: 38,999 रुपये और 39,999 रुपये थी।

    लेकिन छूट मिलने के बाद नई कीमतें कम हो गई हैं। अब 128 जीबी वेरिएंट के लिए 36,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 38,999 रुपये चुकाने होंगे।

    इस हिसाब से देखें तो लगभग 2000 रुपये का अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। इसकी खरीदने करने पर बैंक ऑफर्स का लाभ लिया जा सकता है।

    Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

    ये भी पढ़ें- प्राइवेसी प्रोटेक्शन के लिए वॉट्सऐप वेब को जल्द मिलेगा Username Search Feature, चल रही है टेस्टिंग

    Samsung Galaxy A54 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    डिस्प्ले- सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले प्रदान की जाती है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है और इसका रेजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है।

    परफॉर्मेंस- यह फोन सैमसंग के ही द्वारा बनाए गए Exynos 1380 प्रोसेसर पर संचालिता होता है।

    स्टोरेज- इसमें 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज प्रदान की जाती है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम- फोन एंड्रॉइड 13 के साथ One UI 5.1 पर रन करता है।

    बैटरी- 25 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाती है।

    कैमरा- ऑप्टिक्स के तौर पर इसमें बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाता है।

    कनेक्टिविटी- इसमें ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट, वाई-फाई और जीपीएस फीचर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- LG ने पेश किया इंसानों की तरह काम करने वाला AI Robot, जानें इसमें क्या दिए गए हैं फीचर्स