आ गया नेक्सस 7 खरीदने का सही समय
आपने एक अदद बजट टैबलेट खरीदने का मन तो बना लिया लेकिन माइक्रोमैक्स और लावा जैसे घरेलू ब्रांड पर आप खर्च करना नहीं चाहते तो गूगल नेक्सस 7 आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आसुस द्वारा निर्मित नेक्सस 7 टैबलेट फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट पर आपको 10,

नई दिल्ली। आपने एक अदद बजट टैबलेट खरीदने का मन तो बना लिया लेकिन माइक्रोमैक्स और लावा जैसे घरेलू ब्रांड पर आप खर्च करना नहीं चाहते तो गूगल नेक्सस 7 आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
आसुस द्वारा निर्मित नेक्सस 7 टैबलेट फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट पर आपको 10,999 हजार रुपए में उपलब्ध होगा। यह डील आपके लिए उपयोगी इसलिए भी कही जा सकती है क्योंकि 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए करीब 11 हजार रुपए खर्च करने में कोई नुकसान भी नहीं है।
गूगल और आसुस की साझेदारी से बने नेक्सस 7 टैबलेट को वर्ष 2012 में लांच किया गया था और लांचिंग के साथ ही यह डिवाइस अपनी हाइ-एंड परफॉमर्ैंस की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा और अब अपने समकालीन और अन्य महंगे टैबलेट डिवाइसों की तुलना में दाम कम हो जाने की वजह से वैसे भी इसकी मांग और बढ़ सकती है।
पढ़ें: नेक्सस का वायरलेस चार्जर
नेक्सस 7 की विशेषताओं का जिक्र करें तो 7 इंच वाले इस टैबलेट में 1280X800 पिक्सल वाली डिस्प्ले स्क्रीन मौजूद है। 1 जीबी रैम वाला यह टैबलेट एंड्रायड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वाडकोर चिपसेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस टैबलेट में 4315 एमएएच वाली बैटरी के साथ आपको फ्रंट एचडी कैमरा भी मिलेगी जिसकी सहायता से आप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।
अगर आप नेक्सस 7 को खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपको एक बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए कि नेक्सस 7 (2012) और नेक्सस 7 (2013) में बहुत बड़ा अंतर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।