Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 13 Series: 26GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले हेवी गेमिंग 5G फोन आज होंगे लॉन्च

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 09:02 AM (IST)

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी अपने ग्राहकों के लिए आज दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी भारत में Realme 13 Series को ला रही है। कंपनी की अपकमिंग सीरीज दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इस सीरीज के फोन को कंपनी 26GB Ram और 256GB Storage के साथ लाया जा रहा है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि नए फोन Sony LYT- 600 OIS कैमरे के साथ लाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    Realme 13 Series: हेवी गेमिंग करने वालों की मौज! आज लॉन्च होंगे धांसू फीचर्स वाले दो 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme 13 Series लॉन्च कर रहा है। कंपनी इस अपकमिंग सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 13 5G और Realme 13+ 5G पेश कर रही है। दोनों ही फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। इतना ही नहीं, कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन के की स्पेक्स को लेकर भी जानकारियां दे दी हैं। अगर आप भी हेवी गेमिंग के लिए एक बढ़िया फोन तलाश रहे हैं तो रियलमी के नए स्मार्टफोन के साथ आपकी यह जरूरत पूरी हो सकती है। आइए जल्दी से फोन के स्पेक्स को लेकर डिटेल्स चेक कर लें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 13 Series के स्पेसिफिकेशन

    फास्टेस्ट प्रोसेसर वाला फोन

    रियलमी के नए फोन सेगमेंट के सबसे तेज MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ लाए जा रहे हैं। फोन 750k से ज्यादा AnTuTu स्कोर के साथ आते हैं।

    आई कम्फर्ट डिस्ल्पे वाला फोन

    नए रियलमी फोन 120hz OLED AI आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ लाए जा रहे हैं। फोन स्पीडवेव टेक्स्टर के साथ आएंगे।

    हेवी गेमिंग के लिए मॉन्स्टर बैटरी वाला फोन

    कंपनी का कहना है कि Realme 13 5G Series फोन हेवी गेमिंग करने वाले यूजर्स को पसंद आ सकता है। नई सीरीज के फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी को 80W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के साथ लाया जा रहा है।

    सुपरमैसिव स्टोरेज और लो लैगिंग फोन

    कंपनी का कहना है कि नए फोन 256GB सुपरमैसिव स्टोरेज के साथ लाए जा रहे हैं। फोन में 26GB रैम की सुविधा रहेगी। ज्यादा रैम के साथ गेमिंग वाले यूजर्स को लैग की परेशानी भी नहीं आएगी।

    ये भी पढ़ेंः Realme Narzo 70 Turbo का लॉन्च जल्द: स्पोर्ट प्रेमियों को लुभाएगा डिजाइन; खूबियां कैसी होंगी

    शार्पर इमेज कैप्चरिंग कैमरा फोन

    Realme 13 5G Series कैमरा स्पेक्स को लेकर खास होगी। कंपनी के फोन सेगमेंट के पहले Sony LYT- 600 OIS कैमरे के साथ लाए जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि पावरफुल चिपसेट के साथ फोन से शार्पर इमेज क्लिक करने में मदद मिलेगी।