Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi के 16GB रैम वाले लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन पर मिल रही तगड़ी डील, आज लाइव हो रही पहली सेल

    शाओमी ने बीते दिनों अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Xiaomi 14 Ultra लॉन्च किया है। आज इस फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है। Xiaomi 14 Ultra को कंपनी Leica 50MP Quad Cameras के साथ पेश करती है। फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइट में खरीद सकते हैं। फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 11 Apr 2024 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    Xiaomi के 16GB रैम वाले लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन पर मिल रही तगड़ी डील

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक प्रीमियम फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो शाओमी के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Xiaomi 14 Ultra से जुड़ी ये खबर आपके काम की हो सकती है।

    दरअसल, शाओमी के इस फोन को 7 मार्च को ही लॉन्च किया गया है। आज यानी 11 मार्च को फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। फोन को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

    Xiaomi 14 Ultra की कीमत

    Xiaomi 14 Ultra की कीमत की बात करें तो फोन को फ्लिपकार्ट पर 99,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में खरीद सकते हैं। बता दें, इस फोन को आप 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 14 Ultra पर बैंक ऑफर्स

    • Xiaomi 14 Ultra पर बैंक ऑफर्स की बात करें तो Selected Banks Credit Non EMI ट्रांजेक्शन पर 5000 रुपये का ऑफ मिलेगा।
    • Flipkart Axis Bank Card से फोन की खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिलता है।

    Xiaomi 14 Ultra की खूबियां

    प्रोसेसर- शाओमी का यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform प्रोसेसर के साथ आता है।

    डिस्प्ले- डिवाइस 6.73 इंच की LTPO AMOLED माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन 3,200 x 1,440 पिक्सल रेजोल्यूोशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 3,000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

    रैम और स्टोरेज- फोन LPDDR5X 8533Mbps RAM + UFS 4.0 storage के साथ आता है। डिवाइस 16GB + 512GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

    कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन LYT-900 50MP मेन, 50MP Leica 75mm फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा, 50MP Leica 120mm पेरीस्कोप कैमरा और 50MP Leica 12mm ultra-wide कैमरा के साथ आता है। फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

    बैटरी-बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो फोन 5000mAh बैटरी साइज और 90W HyperCharge, 80W wireless HyperCharge खूबी के साथ आता है।