Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Moto Edge 40 Neo: 12GB रैम 50MP कैमरा के साथ आएगा ये धांसू फोन, इन दमदार फीचर से होगा लैस

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 08:14 PM (IST)

    Moto Edge 40 Neo नई रिपोर्ट के मुताबिक आगामी मोटो एज 40 नियो को भारत में 24999 में लॉन्च किया जाएगा। भारत फोन तीन कलर ऑप्शन- कैनाल बे ब्लैक ब्यूटी और सूथिंग सी में आएगा। मोटो का ये नया फोन डुअल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। मोटो एज 40 नियो में एक घुमावदार डिस्प्ले होगा जिसमें एक सेंटर पंच-होल नॉच होगा।

    Hero Image
    आगामी एज सीरीज स्मार्टफोन 32MP फ्रंट कैमरे से लैस होगा।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक कम बजट में दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने की शुरुआत में मोटोरोला ने मोटोरोला एज 40 नियो स्मार्टफोन को यूरोप में पेश किया था। अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन की कीमत सामने या गई हैं। रिपोर्ट की माने तो इसे 21 सितंबर को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। आइए डिटेल से जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी और इसमें क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे।

    Moto Edge 40 Neo की कीमत और लॉन्च डेट

    नई रिपोर्ट के मुताबिक आगामी मोटो एज 40 नियो को भारत में 24,999 में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है जिसकी कीमत लगभग EUR 399 (लगभग 35,306 रुपये) से शुरू होती है। मोटो एज 40 नियो भारत में 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है, और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। भारत फोन तीन कलर ऑप्शन- कैनाल बे, ब्लैक ब्यूटी और सूथिंग सी में आएगा।

    ये भी पढ़ें: PM Modi WhatsApp Channel: पीएम मोदी का वॉट्सऐप चैनल हुआ लाइव, तीन स्टेप में जुड़े; पढ़ें डिटेल्स

    Moto Edge 40 Neo की स्पेसिफिकेशन

    • डिस्प्ले: 6.55-इंच कर्व्ड पोलेड डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, पंच होल नॉच
    • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 1050, माली जी77 जीपीयू
    • मेमोरी और स्टोरेज: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज
    • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13
    • कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP लेंस
    • फ्रंट कैमरा: 32MP सेल्फी कैमरा
    • बैटरी और चार्जिंग: 5000mAh बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग
    • अन्य: IP68 रेटिंग

    Moto Edge 40 Neo की खूबीयां

    • मोटो का ये नया फोन डुअल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा से लैस होगा।
    • इसके अलावा फोन में 13MP का हाई-रिज़ॉल्यूशन सेंसर मिलेगा।
    • आगामी एज सीरीज स्मार्टफोन 32MP फ्रंट कैमरे से लैस होगा।
    • मोटो एज 40 नियो में एक घुमावदार डिस्प्ले होगा जिसमें एक सेंटर पंच-होल नॉच होगा।
    • इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन वाला pOLED डिस्प्ले होगा।
    • डिवाइस में एनएफसी कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट की सुविधा भी हो सकती है।