Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले इस तगड़े फोन की पहली सेल हुई शुरू, 13 हजार रुपये से कम में करें खरीदारी

    Updated: Thu, 11 Jul 2024 02:00 PM (IST)

    टेक्नो ने 9 जुलाई को अपने ग्राहकों के लिए एक दमदार फीचर से लैस फोन Tecno Spark 20 Pro 5G लॉन्च किया है। आज यानी 11 जुलाई को इस फोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है। इस फोन को कम दाम पर खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फोन को अमेजन से चेक किया जा सकता है।

    Hero Image
    108MP कैमरा फोन की कम दाम में करें खरीदारी, चेक करें डील

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आज टेक्नो के न्यूली लॉन्च फोन Tecno Spark 20 Pro 5G की पहली सेल लाइव हो रही है। पहली सेल में इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। खूबियों की बात करें तो यह फोन 108MP कैमरा जैसे दमदार फीचर्स से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने बजे शुरु हुई पहली सेल

    Tecno Spark 20 Pro 5G को कंपनी ने 9 जुलाई को ही लॉन्च किया है। आज यानी 11 जुलाई को फोन की पहली सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। फोन को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

    Tecno Spark 20 Pro 5G की कीमत और डिस्काउंट

    टेक्नो का यह फोन दो वेरिएंट में आता है-

    • 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
    • 8GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।

    डिस्काउंट की बात करें तो Tecno Spark 20 Pro 5G की खरीदारी बैंक ऑफर के साथ 2000 रुपये डिस्काउंट पर कर सकते हैं।

    • 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
    • 8GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Galaxy Z Fold 5: कैमरा, बैटरी से लेकर प्रोससर तक, कितना बेहतर है सैमसंग का नया फोल्डेबल डिवाइस

    Tecno Spark 20 Pro 5G के दमदार स्पेक्स

    प्रोसेसर- टेक्नो फोन MediaTek D6080 5G प्रोसेसर के साथ आता है।

    डिस्प्ले- टेक्नो का यह फोन 6.78 इंच LTPS Hole डिस्प्ले, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ लाया जाता है।

    रैम और स्टोरेज- टेक्नो फोन 16GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

    कैमरा- टेक्नो का नया फोन 108MP अल्ट्रा क्लियर इमेजिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन 8MP सेल्फी कैमरा से लैस है।

    बैटरी- टेक्नो फोन 5000mAh और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है।