Move to Jagran APP

पिछले कुछ सालों में आए ये हैं 5 बेस्ट कैमरा और बैटरी स्मार्टफोन्स, जानें अन्य फीचर्स

पिछले कुछ सालों में कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं, जो दमदार फीचर्स और शानदार कैमरा से लैस हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 04 May 2017 10:18 AM (IST)Updated: Sat, 06 May 2017 03:00 PM (IST)
पिछले कुछ सालों में आए ये हैं 5 बेस्ट कैमरा और बैटरी स्मार्टफोन्स, जानें अन्य फीचर्स

नई दिल्ली। एक बेहतर स्मार्टफोन लेने का सपना सभी का होता है। हर कोई ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहता है, जो डिजाइन, कैमरा, बैटरी और सॉफ्टेवयर में शानदार हो। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं, जो दमदार फीचर्स और शानदार कैमरा से लैस हैं। इनमें ओप्पो और वीवो से लेकर दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफोन फैब 2 प्रो शामिल है। आज हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं, जो आपके लिए Best Buy ऑप्शन साबित हो सकते हैं। ये लिस्ट हमने पिछले 4 से 5 सालों में लॉन्च हुए दमदार स्मार्टफोन्स के आधार पर बनाई है।

loksabha election banner

Oppo N3:

इसमें 16 एमपी का रोटेटिंग कैमरा है जिसमें 'श्नीडर-क्रिउनेक' का लेंस लगा है। कंपनी का दावा है कि इससे अधिकतम 64 एमपी रेज्योलूशन वाली तस्वीरें ली जा सकती हैं। कैमरे में 1.34 माइक्रोन का पिक्सल साइज और 5 ऑप्टिकल लेंस लगे हैं। इसका कैमरा 206 डिग्री तक घूम सकता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रगन 801 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फ्लैश चार्ज की सुविधा के साथ 3000 एमएएच की लिथियम-पोलोनियम बैटरी दी गई है।

Lenovo Phab 2 Pro:

Lenovo Phab2 pro में 6.4 इंच का क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले के साथ 4 कैमरा दिए गए हैं। 16 एमपी रियर आरजीबी कैमरा के साथ ये फोन 8 एमपी फ्रंट कैमरा से लैस है। ये कैमरा चलते फिरते कैसे भी फोटोज को बेहतरीन तरीके से क्लिक कर सकता है। इसके अलावा इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 एसओसी के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें एक और खासियत भी है और वो है इसकी बैटरी। इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 घंटे की बैटरी लाइफ का वादा करती है।

Vivo V5 Plus:

इसमें डुअल फ्रंट कैमरे लगे हैं, इसमें 20 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 20 मेगापिक्सल के कैमरे में सोनी IMX 376 1/2.78 इंच सेंसर लगा है और इसका अपर्चर f/2.0 है। और डेप्थ के लिए एक अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया है। इस डुअल कैमरे की मदद से आप बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं। यही तकनीक आईफोन 7 प्लस में भी देखने को मिलती है। इसमें फेस ब्यूटिफिकेशन और HDR मोड फोटो की क्वालिटी ठीक-ठाक रही। वहीं, रात में फिल लाइट की मदद से अच्छी फोटो ली जा सकती हैं। इसमें 5.5 इंच का IPS फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 पर काम करता है। इसमें 3055 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Cat S60:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे में अंडरवाटर क्षमता और ड्यूल-एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसमें 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3800 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

Sony Xperia XZs:

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 19 एमपी मोशन आई कैमरा है, जो कि सुपर मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सोनी एक्सपीरिया XZs स्मार्टफोन, कंपनी के XZ स्मार्टफोन का ही एक छोटा वेरिएंट है। एक्सपीरिया XZs में 5.2 इंच का फुल HD (1080x1920 पिक्सल) ट्रिल्युमिनियस डिस्प्ले दिया गया है। सिंगल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 GPU और 4 GB रैम है। यह डिवाइस 32 GB और 64 GB के दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

एयरटेल को पछाड़ रिलायंस जियो स्पीड टेस्ट में बनी नंबर वन कंपनी: ट्राई

अब ऑनलाइन जान पाएंगे मोबाइल टावर के रेडिएशन का स्तर

रिलायंस JioFi डिवाइस पर मिल रहा है एक्सचेंज के साथ 100 फीसद का कैशबैक या 1000 रुपये का फ्री डाटा
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.