Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर कीबोर्ड के ये 10 शार्टकट्स कर देंगे आपका काम आसान, जानिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Jun 2017 10:52 AM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर के कुछ ऐसे शॉर्टकर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके काम को काफी आसान बना सकते हैं

    कंप्यूटर कीबोर्ड के ये 10 शार्टकट्स कर देंगे आपका काम आसान, जानिए

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कंप्यूटर का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। कंप्यूटर पर काम करने के लिए यूजर्स को माउज की आवश्यकता होती है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बिना माउज के भी कंप्यूटर पर काम किया जा सकता है। कोई भी पुरानी फाइल ढूंढनी हो, चाहे किसी विंडो को मिनीमाइज करना हो ये सभी काम बिना माउज के भी किए जा सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे शॉर्टकर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपका काफी समय बचाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Windows Key + Arrow: अगर आप कीबोर्ड पर Windows + Left Arrow को प्रेस करते हैं तो जिस विंडो पर भी आप काम कर रहे होंगे वो दायीं तरफ खुल जाएगी। वहीं, Windows + Right Arrow को प्रेस करने से विंडो बायीं तरफ खुल जाएगी। Windows + Up Arrow से विंडो मेक्सिमाइज हो जाएगी। और Window + Down Arrow से विंडो को मीनिमाइज किया जा सकता है।

    2. Shift + Arrow: इन दोनों बटन को प्रेस करन से आप लिखे गए किसी भी शब्द या वाक्य को हाईलाइट कर सकते हैं। साथ ही ctrl+b से आप वर्डस को बोल्ड कर सकते है।

    3. Alt + F4: अगर आप किसी विंडो को बंद करना चाहते है तो उसके लिए आपको ALT+F4 प्रेस करना होगा। इससे प्रोग्राम बंद हो जाएंगे।

    4. Windows Key + L: कंप्यूटर को लॉक करने के लिए इन दोनों बटन का प्रयोग कर सकते हैं।

    5. Windows Key + M: एक साथ कई विंडोज को बंद करने के लिए Windows Key + M का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    6. Shift + Space: जब भी आप एक्सल पर काम करते हैं तो कुछ भी ढूंढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके लिए आप Shift + Space प्रेस कर सकते हैं। इससे पूरी लाइन को सेलेक्ट हो जाएगी हैं। वहीं, अगर आप इस लाइन को डिलीट करना चाहते हैं तो आप तो आप ctrl +DEL प्रेस कर सकते हैँ।

    7. ALT + S / CTRL + Enter: जब भी आप किसी को मेल भेजें तो मेल लिखने के बाद आप ALT + S / CTRL + Enter प्रेस करें। इससे मेल जल्दी सेंड हो जाएगा।

    8. CTRL + R: अगर आप मेल पर किसी को रिप्लाई करना चाहते हैं तो CTRL + R दबाने से आप तुरंत रिप्लाई कर सकते हैं।

    9. CTRL + D: इन्हें प्रेस करने से आप किसी भी टैब को बुकमार्क कर सकते हैं।

    10. CTRL + Shift + B / O: अगर आप किसी बुकमार्क की गई साइट को ढूंढना चाहते हैं तो CTRL + Shift + B या CTRL + Shift + O प्रेस कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    दमदार बैटरी और कैमरा से लैस इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी शुरु

    यह कंपनी दे रही 1 साल के लिए फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन, मिल रहा अतिरिक्त डाटा और अन्य ऑफर

    बड़े साइबर अटैक की चपेट में दुनिया, एटीएम समेत अन्य सेवाएं ठप