Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके मोबाइल का चार्जर कितनी पॉवर कर रहा है सप्लाई, ऐसे करें जांच

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 27 Oct 2015 07:16 PM (IST)

    अक्सर बहुत से यूजर्स ऐसा महसूस करते हैं कि उनका मोबाइल कभी जल्दी चार्ज हो जाता है तो कभी बहुत देर तक भी नहीं हो पाता। दरअसल, ऐसे में जरूरत होती है यह जांचने की कि मोबाइल का चार्जर कितनी पॉवर सप्लाई कर रहा है, लेकिन इसका ख्याल कैसे रखें?

    हम सभी पूरा दिन अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो ऐसे में ज्यादा बैटरी की खपत होना स्वाभाविक है। जैसे ही बैटरी लो दिखने लगती है आप मोबाइल को चार्जिंग पर लगा देते हैं पर कभी आपने सोचा है कि आपका चार्जर मोबाइल को सही पॉवर दे भी रहा है या नहीं। अक्सर बहुत से यूजर्स ऐसा महसूस करते हैं कि उनका मोबाइल कभी जल्दी चार्ज हो जाता है तो कभी बहुत देर तक भी नहीं हो पाता। दरअसल, ऐसे में जरूरत होती है यह जांचने की कि मोबाइल का चार्जर कितनी पॉवर सप्लाई कर रहा है, लेकिन इसका ख्याल कैसे रखें? आप परेशान न हो, क्योंकि आपका चार्जर बैटरी को सही पॉवर सप्लाई कर रहा है या नहीं इसे जांचने के लिए एक एप्लीकेशन आ गई है। इसका नाम Ampere app है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओरिजनल चार्जर की पॉवर सप्लाई ऐसे जांचे:

    1.एंड्रायड स्मार्टफोन में बैटरी पावर परखने के लिए सबसे पहले अपने फोन में एम्पेयर एप्लिकेशन को इंस्टॉल करें

    2.फोन से चार्जर को कनेक्ट करने बाद एम्पेयर एप्लीकेशन को ऑन करें। कुछ देर बाद आपको पता चलेगा कि आपका फोन किस वोल्ट के साथ चार्ज हो रहा है और साथ ही चार्जिंग के दौरान हाइ वोल्ट और लो वोल्ट की जानकारी भी उपलब्ध हो जाएगी।

    3. अब आप ध्यान रख सकेंगे कि आपका चार्जर कितने वोल्ट पर फोन को चार्ज करता है।

    4.इस एप से फोन की बैटरी हेल्थ और तापमान की भी जानकारी मिल जाएगी।

    दूसरे चार्जर के साथ पॉवर सप्लाई की ऐसे करें जांच:

    1.अगर आपने मोबाइल के लिए कोई नया चार्जर खरीदा है, तो भी आप इस दूसरे चार्जर की पॉवर सप्लाई एम्पेयर एप्लीकेशन से जांच सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फोन को चार्जर से कनेक्ट करें और एम्पेयर को ऑन कर दें।

    2.एप्लीकेशन ऑन होने के थोड़ी देर बाद पता चल जाएगा कि फोन की बैटरी कितने पॉवर के साथ चार्ज हो रही है।

    3.साथ ही दिखेगा कि दूसरे चार्जर का हाइ वोल्ट और लो वोल्ट कितना सप्लाई हो रहा है।

    4.अब अगर दूसरे चार्जर का वोल्ट आपके ओरिजनल चार्जर जितना है या फिर उससे थोड़ा कम या थोड़ा ज्यादा है तो यह इस्तेमाल के लिए सही है,लेकिन अगर दोनों चार्जर के वोल्ट में बहुत अंतर दिख रहा है तो फिर इस चार्जर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

    5.जिस चार्जर से कम वोल्ट मिलेगा वह फोन को देर में चार्ज करेगा और साथ ही बैटरी पर भी तुरंत असर नहीं पड़ेगा।

    6.ज्यादा वोल्ट सप्लाई करने वाला चार्जर आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इसके उपयोग से बचें।

    7.स्मार्टफोन कितनी बिजली को कन्ज्यूम कर रहा है, इस एप से आप इसका भी पता लगा सकते हैं।

    8.इसके लिए सबसे पहले एम्पेयर एप्लीकेशन की सेटिंग में जाएं।

    9.सेटिंग का ऑप्शन एप्लीकेशन में दाएं ओर टॉप पर मिलेगा। यहां से बेसिक सेटिंग का चयन करें।

    10.यहां आपको एन्हांस्ड मेजरमेंट का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक कर दें और दोबारा एप्लीकेशन की मेन स्क्रीन पर आ जाएं।

    11.अब आपको यहां पता चल जाएगा कि आपका फोन कितने पॉवर की खपत कर रहा है।