Netflix, Amazon Prime और Hotstar ऐसे देखें फ्री में, फिर ना कहना बताया नहीं
Netflix Amazon Prime Video और Disney Hotstar फ्री में देखना हैतो हम आपको बताने जा रहे हैं जियो एयरटेल और वीआई के ऐसे प्लांस जिनमें मिलती है इनकी फ्री सब्स्क्रिप्शन। जानिए इन सभी प्लांस के बारे में एक साथ।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OTT देखना तो हर कोई चाहता है, लेकिन कई लोग सिर्फ इसलिए इसे नहीं देख पाते क्योंकि इसके लिए अलग से सब्स्क्रिप्शन लेनी पड़ती है। लेकिन हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि आप बिना सब्स्क्रिप्शन लिए कैसे फ्री में OTT देख सकते हैं। देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियाँ रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई तीनों अपने अपने प्लांस में ओटीटी की सब्स्क्रिप्शन फ्री देती है।
Jio के OTT प्लांस
- 399- यह एक पोस्टपेड प्लान है जिसकी कीमत 399 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। मोबाइल डेटा कुल 75 GB मिलता है। तो वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में Amazon Prime Video और Netflix की सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 599- यह भी एक पोस्टपेड प्लान है जिसकी कीमत 599 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। मोबाइल डेटा कुल 100 GB मिलता है। तो वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में Amazon Prime Video और Netflix की सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 799- यह भी एक पोस्टपेड प्लान है जिसकी कीमत 799 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। मोबाइल डेटा कुल 150 GB मिलता है। तो वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में भी Amazon Prime Video और Netflix की सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 1499- यह भी एक पोस्टपेड प्लान है जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। मोबाइल डेटा कुल 300 GB मिलता है। तो वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में भी Amazon Prime Video और Netflix की सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलती है।
Airtel के OTT प्लांस
- 499- यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 499 रुपये है। प्लान में यूजर्स को 56 GB कुल डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रतिदिन भी मिलते हैं। इस पैक में Disney+Hotstar की सब्सक्रिप्शन 3 महीनों के लिए फ्री मिलती है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है।
- 3359- यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 3359 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 912.5 GB डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान में भी यूजर्स को 1 साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में साल भर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 999- यह एक पोस्टपेड प्लान है जिसकी कीमत 999 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। मोबाइल डेटा कुल 100 GB मिलता है। तो वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में भी Amazon Prime Video 6 महीने के लिए और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पूरे 1 साल की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 1199- यह एक पोस्टपेड प्लान है जिसकी कीमत 1,199 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। मोबाइल डेटा कुल 150 GB मिलता है। तो वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में भी Amazon Prime Video की 6 महीने और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पूरे 1 साल की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 1499- यह एक पोस्टपेड प्लान है जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। मोबाइल डेटा कुल 200 GB मिलता है। तो वहीं 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक में भी Amazon Prime Video की 6 महीने और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पूरे 1 साल की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
VI के OTT प्लांस
- 3099- यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 3,099 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 730 GB डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान में भी यूजर्स को 1 साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में साल भर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 399- यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 399 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 70 GB डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान में भी यूजर्स को 26 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में साल भर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 499- यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 499 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 56 GB डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान में भी यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में साल भर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 901- यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 901 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 210 GB डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान में भी यूजर्स को 70 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में साल भर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 601- यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 601 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 84 GB डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान में भी यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में साल भर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 1066- यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 1,066 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 168 GB डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान में भी यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में साल भर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
- 151- यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 151 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 8 GB डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान में भी यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में साल भर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है।
यह भी पढ़ें- iPhone 13 अब मिल रह है 50,000 रुपये से भी कम, जानिए Flipkart के इस ऑफर को
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।