Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio और Airtel में ओनली कॉलिंग प्लान किसका सस्ता, Sim एक्टिव रखने के लिए कौन बेस्ट

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 07:00 PM (IST)

    लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे यूजर्स के लिए जियो 1958 रुपये में सालभर की वैलिडिटी के लिए प्लान ऑफर करता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3600 एसएमएस मिलते हैं। दोनों प्लान डेटा-फ्री हैं जो पूरी तरह से वॉयस और एसएमएस पर केंद्रित हैं। एयरटेल ने चार प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। 499 रुपये वाला प्लान 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 SMS देता है।

    Hero Image
    जियो और एयरटेल के वॉयस ओनली प्लान में कौन बेस्ट (AI Generated Image)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद रिलायंस जियो और एयरटेल ने नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जो खासतौर पर वॉयस और एसएमएस पर केंद्रित हैं। TRAI के निर्देश के जवाब में पेश किए गए ये प्लान यूजर्स की बेसिक जरूरतों को पूरा करते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जो कम दाम में सिम एक्टिव रखना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio का वॉयस-एसएमएस प्लान

    रिलायंस जियो ने बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दो प्लान पेश किए हैं। 458 रुपये का प्लान 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1000 एसएमएस प्रदान करता है, जो डेटा की जरूरत के बिना केवल कॉलिंग पर ध्यान केंद्रित करने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

    लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे यूजर्स के लिए जियो 1958 रुपये में साल भर की वैलिडिटी के लिए प्लान ऑफर करता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3600 एसएमएस मिलते हैं। दोनों प्लान डेटा-फ्री हैं, जो पूरी तरह से वॉयस और एसएमएस पर केंद्रित हैं।

    (AI Generated Image)

    एयरटेल का वॉयस प्लान

    दूसरी ओर एयरटेल ने चार प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। 499 रुपये वाला प्लान 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 SMS देता है, जो कि जियो के 458 रुपये वाले प्लान की तरह ही है, लेकिन इसमें SMS की लिमिट ज्यादा है। इसके अलावा एयरटेल 548 रुपये वाला प्लान देता है, जिसमें 7GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 84 दिनों के लिए 900 SMS शामिल हैं, जो यूजर्स को कभी-कभार इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए सुविधा देता है।

    एयरटेल के नए लॉन्ग-टर्म प्लान में हैवी यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कॉल, SMS और डेटा दिया जाता है। एयरटेल का 1959 रुपये वाला प्लान, जो कि लॉन्ग-टर्म यूजर्स के लिए बनाया गया है, जियो के 1958 रुपये वाले प्लान की तरह ही है, जिसमें 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 3600 SMS दिए जाते हैं।

    हैवी यूजर्स के लिए एयरटेल 2249 रुपये वाला प्लान भी देता है, जिसमें 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 365 दिनों के लिए 3600 SMS दिए जाते हैं।

    Jio vs Airtel: वॉयस प्लान समरी

    हाल ही में टैरिफ बढ़ोतरी के जवाब में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने वॉयस और एसएमएस लाभों पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए। जियो 458 रुपये और 1958 रुपये के प्लान पेश करता है, जबकि एयरटेल 499 रुपये, 548 रुपये और 1959 रुपये जैसे प्लान पेश करता है, जिसमें डेटा और लंबी वैलिडिटी के ऑप्शन हैं, जो यूजर्स की बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हैं।

    यह भी पढ़ें- महाकुंभ में बिछड़े लोगों को मिलाएगा VI, शुरू की खास सुविधा