Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कर रहा है आपके Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं चेक, जानिए इसका पूरा प्रक्रिया

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Jun 2021 06:32 AM (IST)

    UIDAI आधार कार्ड होल्डर को पिछले 6 माह के वेरिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध कराता है। मतलब पिछले 6 माह में आपके आधार कार्ड को कहां और कितनी बार इस्तेमाल किया गया है इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    Hero Image
    यह Aadhaar की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मौजूदा वक्त में आधार कार्ड (Aadhaar card) सबसे जरूरी सरकारी डॉक्युमेंट बन गया है। नया सिम कार्ड लेने से लेकर नई नौकरी हासिल करने और घर लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है। साधारण शब्दों में कहें, तो बिना आधार कार्ड के कुछ भी करना असंभव-सा हो गया है। लेकिन आधार कार्ड के ज्यादा उपयोग से इसके गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में हमेशा चेक करते रहना चाहिए कि आखिर आपके आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है। अगर आपको महसूस होता है कि कोई आपकी इजाजत के बिना आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा हैं, तो उसकी तुरंत शिकायत कर देनी चाहिए। आइए, जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UIDAI आधार कार्ड होल्डर को पिछले 6 माह के वेरिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध कराता है। मतलब पिछले 6 माह में आपके आधार कार्ड को कहां और कितनी बार इस्तेमाल किया गया है, इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके जरिए आधार कार्ड होल्ड 50 ऑथेंटिकेशन तक की जानकारी हासिल कर सकता है। 

    कैसे करें चेक 

    • UIDAI की ऑफिशियल साइट https://resident.uidai.gov.in/ पर क्लिक करें
    • फिर वेबसाइट के लेफ्ट साइड में ‘My Aadhaar’ का ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद ‘Aadhaar Services’ पर विजिट करना होगा।
    • फिर Aadhaar Authentication History पर क्लिक करना होगा।
    • फिर 12 अंको का आधार नंबर और कैप्चा फिल करना होगा।
    • इसके बाद ऑथेंटिकेशन के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।
    • ओटीटी के फिल करने के बाद सबमिट बटन क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपके आधार कार्ड के इस्तेमाल का रिकॉर्ड आपके सामने होगा।

    ऐसे करें शिकायत

    अगर आपको महसूस होता है कि किसी ने आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है, तो इसकी तुरंत शिकायत दर्ज करानी होगी। टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। साध ही आप https://resident.uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।