WhatsApp पर फोटो और वीडियो ऑटोमेटिक हो जाती हैं डाउनलोड, कैसे बंद करें?
वॉट्सऐप पर यूजर्स की सहूलियत के लिए कई फीचर्स पेश किये जाते हैं। इनमें से एक फीचर ऑटो-डाउनलोड है। इस फीचर के चलते वॉट्सऐप चैट और ग्रुप में आने वाले फोटो वीडियो और दूसरे डॉक्यूमेंट अपने आप फोन में सेव हो जाते हैं। इससे फोन की स्टोरेज भर जाती है जिससे परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है। यहां हम इस फीचर को डिसेबल करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp हम सभी की लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है। हम सभी इसका इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप के फीचर यूजर्स के लिए बड़े काम के होते हैं लेकिन कई बार ये सिर दर्द बन जाते हैं। ऐसा ही एक फीचर ऑटो डाउनलोड है, जिससे फोन की स्टोर तेजी से भर जाती है।
अगर आप भी वॉट्सऐप के ऑटो-डाउनलोड फीचर से परेशान हैं तो हम आपके लिए खास टिप्स लेकर आए हैं। इससे आप वॉट्सऐप पर ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद कर फोन की स्टोरेज को बचा सकते हैं।
वॉट्सऐप पर ऑटो-डाउनलोड कैसे बंद करें?
जैसा कि हम जानते हैं WhatsApp ऐप में आने वाली सभी मीडिया फाइल को ऑटोमैटिकली फोन में स्टोर करता है। ऐप में यह सेटिंग डिफॉल्ट रूप से इनेबल रहता है। इसे डिसेबल किया जा सकता है।
वॉट्सऐप मीडिया फाइल को फोन की गैलरी में सेव होने से कैसे रोके?
- स्टेप 1. सबसे पहले फोन में वॉट्सऐप के सेटिंग मैन्यू पर जाएं। इसके बाद आपको चैट पर जाना है।
- स्टेप 2. अब आपको सेव टू फोटो को बंद कर देना है। एंड्रॉयड में इसके लिए आपको मीडिया विजिबिलिटी को डिसेबल करना होगा।
इन सेटिंग को आप जब चाहे बदल भी सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि गैलरी में वॉट्सऐप के मीडिया फाइल चाहते हैं तो इन सेटिंग को चेंज कर सकते हैं। इसके साथ ही ये सेटिंग जिस दिन आप इनेबल या डिसेबल करेंगे उसी दिन से काम करेगी। यानी अगर आपने इसे अभी बंद कर दिया तो पुरानी फाइल गैलरी में दिखती रहेंगी। इन्हें आपको खुद ही डिलीट करनी होंगी।
ग्रुप और चैट की मीडिया फाइल सेव होने से कैसे रोकें?
वॉट्सऐप पर हम कई तरह के ग्रुप में जुड़े रहते हैं। इनमें तमाम फोटोज और वीडियो फाइल आती हैं, जो ऑटोमैटिक सेव हो जाती हैं। इससे हमारे फोन की स्टोरेज भर जाती है। ग्रुप चैट में आने वाली इन मीडिया फाइल को सेव होने से रोकने का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो सलेक्टेड चैट के लिए फोटो सेव का ऑप्शन चुन सकते हैं।
वॉट्सऐप पर चैट टैब पर आपको किसी एक चैट या ग्रुप को सलेक्ट करना है। अब आपको कॉन्टैक्ट इन्फो या ग्रुप इन्फो पर टैप करना है। यहां आपको Save to Photos का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें आपको तीन सेटिंग मिलेंगी।
डिफॉल्ट - इस ऑप्शन को सलेक्ट कर आपकी डिफॉल्ट सेटिंग इनेबल रहेगी। अगर आपने वॉट्सऐप की सेटिंग से फोटो सेव बंद किया है तो यह बंद रहेगी।
ऑलवेज - यानी आपको चैट या ग्रुप में आई मीडिया फाइल सेव हो जाएंगी।
नेवर - वॉट्सऐप पर आने वाली मीडिया फाइल डिवाइस में सेव नहीं होंगी।
यह भी पढ़ें: WhatsApp चैट्स पर मिलेगी अब और बेहतर सिक्योरिटी, चल रही है नए प्राइवेसी फीचर की टेस्टिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।