Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्यूआर कोड के बिना भी Whatsapp को वेब पर कर सकते हैं लाॅगइन, बस फाॅलो करने होंगे ये सिंपल टिप्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 23 Feb 2021 11:29 AM (IST)

    Whatsapp का उपयोग मोबाइल फोन के साथ ही वेब पर भी काफी किया जाता है और ऐसे में आपको क्यूआर कोड की जरूरत होती है। लेकिन आप चाहें तो क्यूआर कोड का उपयोग किए बिना ही Whatsapp को वेब पर लाॅगइन कर सकते हैं।

    Hero Image
    यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Whatsapp Tips And Tricks: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp में आपको कई खास और उपयोगी फीचर्स मिल जाएंगे। जिनमें से एक है Whatsapp वेब और इसका इसकी मदद से आप Whatsapp को डेस्कटाॅप या लैपटाॅप पर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको क्यूआर कोड की आवश्यकता होती है। डेस्कटाॅप पर Whatsapp लाॅगइन करने के बाद वहां दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकतेे हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको फोन आपके पास नहीं है या कहीं गुम हो गया है तो आप व्हाअटसऐप उपयोग नहीं कर सकते। हालांकि, आप चाहें तो Whatsapp को डेस्कटाॅप पर लाॅगइन कर सकते हैं और वह भी बिना क्यूआर कोड के। इसके लिए कुछ टिप्स की जानकारी होना जरूरी है। यहां हम आपको बिना क्यूआर कोड के Whatsapp वेब का उपयोग करने का तरीका बता रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना क्यूआर कोड के ऐसे कर सकते हैं Whatsapp वेब का उपयोग

    • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पीसी में वेब से BlueStacks डाउनलोड करना होगा।
    • BlueStacks डाउनलोड करने के लिए BlueStacks ओपन आपको डाउनलोड का विकल्प मिलेगा। 
    • डाउनलोड करने के बाद BlueStacks ऐप स्टोर ओपन करें और वहां सर्च मैन्यू में Whatsapp सर्च कर उसे डाउनालेड कर लें। 
    • इसके बाद आपको आपना वह फोन नंबर डालना होगा जिसे आप वेरिफिकेशन कोड के लिए उपयोग करना चाहते हैं। 
    • फोन नंबर डालने के बाद बिना क्यूआर कोड का उपयोग किए ही Whatsapp आपके पीसी में इंस्टाॅल हो जाएगा। 
    • पीसी में Whatsapp इंस्टाॅल होने के बाद आप मैन्यू बटन पर प्रेस करके मैनेज काॅन्टैक्ट के विकल्प पर क्लिक करें। जिसकी मदद से आप उन काॅन्टैक्ट्स को ऐड कर सकते हैं जिनसे कम्यूनिकेट करना चाहते हैं। 
    • आपको ध्यान रखना होगा कि अपने फोन में उस नंबर का उपयोग न करते हों, जिसका ऐप में उपयोग किया जा रहा है। आपको मोबाइल नंबर और ऐप का फोन नंबर दोनों अलग-अलग होना चाहिए।