Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए काम आते हैं ये फीचर, ऐसे करें एनेबल और डिसेबल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 10:12 AM (IST)

    WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। ऐसे में चैटिंग ऐप केवल यूजर्स के लिए चैंटिंग सुविधा को ही पेश नहीं करता बल्कि कई दूसरी सुविधाएं भी पेश करता है। यूजर्स की प्राइवेसी के लिए कंपनी लॉक फीचर्स पेश करती है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    WhatsApp Privacy And Security Features, Pic Courtesy- Jagran FILE

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल एक बड़े यूजर ग्रुप द्वारा किया जाता है। वॉट्सऐप हर यूजर को उनकी अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं पेश करता है।चैटिंग से बढ़कर यह ऐप कई बार यूजर की प्रोफेशनल लाइफ का भी हिस्सा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में वॉट्सऐप पर यूजर्स को कोई परेशानी ना हो इस बात का खास ख्याल रखते हुए कंपनी नए फीचर्स रोलआउट करती रहती है।अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है।

    अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी का रखें खास ध्यान

    दरअसल कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए डिसअपीयरिंग मैसेज, एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन, टू- स्टेप वेरिफिकेशन जैसी सुविधाएं देती है। इससे अलग, वॉट्सऐप लॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    वॉट्सऐप लॉक के तहत कंपनी टच आईडी, फेसलॉक, फिंगरप्रिंट लॉक जैसी सुविधाएं भी पेश करती हैं। हालांकि, बहुत कम यूजर्स वॉट्सआऐप लॉक फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं। इस आर्टिकल में आपको वॉट्सऐप लॉक एनेबल और डिसेबल करने का प्रॉसेस ही बताने जा रहे हैं।

    iOS smartphone पर ऐसे लॉक करें वॉट्सऐप

    • सबसे पहले डिवाइस में वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • प्राइवेसी पर क्लिक कर स्क्रीन लॉक के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां टच आईडी और फेस आईडी को टर्न ऑन करना होगा।

    इस सेंटिग को इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इस टर्न ऑफ भी किया जा सकता है।

    Android smartphone पर ऐसे लॉक करें वॉट्सऐप

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • यहां राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद Settings पर टैप करना होगा।
    • यहां Privacy पर क्लिक करना होगा।
    • स्क्रोल डाउन करते हुए लास्ट ऑप्शन fingerprint lock पर टैप करना होगा।
    • यहां फीचर को टर्न ऑन करना होगा।

    अगर फीचर टर्न ऑन ना हो तो आपको अपने डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेट करने मैसेज पॉप होगा। बता दें, डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेट करने के बाद ही वॉट्सऐप के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेटिंग को डिसेबल करने के लिए इन्हीं स्टेप्स को फॉलो कर फीचर टर्न ऑफ किया जा सकता है।