Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप ने नया फीचर किया जारी, कोई नहीं देख पाएगा आपकी निजी फोटोज और वीडियोज

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 14 Sep 2018 07:28 PM (IST)

    कंपनी ने एक नया फीचर मीडिया विजिबिल्टी एड किया है जिसके तहत आप अपने फोन में मौजूद निजी फोटोज और वीडियोज को छुपा सकते हैं

    वॉट्सऐप ने नया फीचर किया जारी, कोई नहीं देख पाएगा आपकी निजी फोटोज और वीडियोज

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वॉट्सऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स मैसेजिंग और फोटोज शेयर करने से लेकर बिजनेस भी कर सकते हैं। कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए वॉट्सऐप में नए फीचर्स लगातार जोड़ रही है। इसी बीच कंपनी ने एक नया फीचर मीडिया विजिबिल्टी  एड किया है जिसके तहत आप अपने फोन में मौजूद निजी फोटोज और वीडियोज को छुपा सकते हैं। यह फीचर आपके तब ज्यादा काम आएगा जब आपका कोई दोस्त आपका फोन देख रहा हो और आप उससे अपनी निजी फोटोज को छुपाना चाहते हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कैसे इस्तेमाल करें मीडिया विजिबिल्टी फीचर:

    कई बार आपके दोस्त या ग्रुप पर ऐसा फोटोज भेज दी जाती हैं जिसे आप सिर्फ मनोरंजन या हंसने के लिए डाउनलोड करते हैं। लेकिन इन्हें डिलीट करना भूल जाते हैं जिसके बाद कई बार ऐसा भी होता है कि आपका कोई दोस्त या परिवार वाले आपका फोन देखते समय उन फोटोज को भी देख लेते हैं। इसी समस्या से निजात पाने के लिए कंपनी ने यह नया फीचर पेश किया है। इसके जरिए आप अपनी वॉट्सऐप मीडिया गैलेरी की फोटोज और वीडियोज पर कंट्रोल कर सकते हैं।

    • यह फीचर एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.195 पर उपलब्ध है। यह यूजर्स को मीडिया कंटेंट को कंट्रोल करने की अनुमति देता है।
    • इसके लिए यूजर्स को फोन में मौजूद किसी भी कॉन्टैक्ट के चैट विंडो पर जाना होगा।
    • इसके बाद ऊपर दिए गए टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करना होगा। यहां View Contact पर टैप करें।
    • यहां आपको कस्टम नोटिफिकेशन के नीचे मीडिया विजिबिलिटी विकल्प मिलेगा।

    यहां आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस चैट की हाल ही में डाउनलोड हुई फाइल को फोन गैलरी में देखना चाहते हैं। यहां तीन विकल्प होंगे। पहला डिफॉल्ट(हां), दूसरा हां और तीसरा ना होगा। अगर आप इन्हें गैलरी में नहीं देखना चाहते तो ना पर क्लिक कर दें।

    यह भी पढ़ें:

    लॉन्च से पहले ही Xiaomi Mi 8 Youth के लिए प्री-ऑर्डर हुए शुरू, पढ़ें डिटेल्स

    मात्र 95 रुपये में मिल रहा JioPhone, साथ में 6 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

    मात्र 5150 रुपये में घर ले जाएं 25000 रुपये का iPhone 6, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ