Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर आ गया एक नया फिल्टर! खास और काम की चैट्स को अलग टैब में रखना हुआ आसान

    वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। वॉट्सऐप पर अब आप अपनी खास और जरूरी चैट्स को एक अलग टैब में देख सकेंगे। कंपनी ने यूजर्स के लिए फेवरेट्स टैब पेश किया है। इस टैब के साथ आप अपने खास कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट को चेक कर सकते हैं। इस फीचर को आप सेटिंग से Favourites ऑप्शन से मैनेज कर सकते हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 04 Aug 2024 10:15 AM (IST)
    Hero Image
    पसंदीदा लोगों को वॉट्सऐप पर खोजने की नहीं जरूरत! अलग टैब में नजर आएंगे खास कॉन्टैक्ट्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के बेहतर ऐप एक्सपीरियंस के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। इसी कड़ी में हाल ही में कंपनी ने वॉट्सऐप पर फेवरेट्स का ऑप्शन ऐड किया है। यह ऑप्शन यूजर को उनके पसंदीदा कॉन्टैक्स्ट एक अलग टैब में रखने की सुविधा देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप फेवरेट्स कॉन्टैक्ट फीचर

    कंपनी का कहना है कि फेवरेट फिल्टर के साथ उन चैट्स को एक अलग टैब में रख सकते हैं जो वॉट्सऐप यूजर के लिए काम की हैं। ऐसे कॉनटैक्ट्स जो आपके लिए जरूरी हैं, उन्हें वॉट्सऐप चैट की लिस्ट में खोजने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे कॉन्टैक्ट्स ऐप वॉट्सऐप पर अलग नजर आएंगे।

    सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।

    • अब ऐप ओपन करते ही All, Unread, Favourites, Groups चार टैब नजर आएंगे।
    • Favourites पर टैप करना होगा।
    • अब Add To Favourites पर टैप करना होगा।
    • अब कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट में से अपने जरूरी और खास लोगों को चुन सकते हैं।
    • इसके बाद ग्रीन कलर में नजर आ रहे राइट सिंबल वाले बटन पर टैप करना होगा।
    • दूसरे कॉन्टैक्स्ट को ऐड करने के लिए Manage Favourites पर टैप करना होगा।
    • इसके बाद Add Favourites से नए कॉन्टैक्ट्स को लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp यूजर्स की हुई मौज! चैटिंग ऐप से रिचार्ज होगा Metro Card; पाएं डिस्काउंट

    फेवरेट्स की लिस्ट कैसे करें अपडेट

    • वॉट्सऐप पर अगर आप अपने फेवरेट्स कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट अपडेट करना चाहते हैं तो Favourites टैब पर क्लिक करना होगा।
    • अब Manage Favourites पर टैप करना होगा।
    • अब जिस कॉन्टैक्ट को डिलीट करना है, उसके आगे बने डिलीट आइकन पर टैप कर सकते हैं।
    • नए लोगों को ऐड करने के लिए Add Favourites पर टैप कर सकते हैं।

    वॉट्सऐप पर फेवरेट्स को सेटिंग से भी मैनेज किया जा सकता है-

    • इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
    • अब Settings पर टैप करना होगा।
    • अब Favourites पर टैप करना होगा।
    • यहां से नए कॉन्टैक्ट्स को ऐड और पुरानों को डिलीट कर सकते हैं।