Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JioPhone और JioPhone 2 पर Whatsapp हुआ उपलब्ध, इस तरह करें डाउनलोड

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 11 Sep 2018 05:51 PM (IST)

    ioPhone KaiOS ऑपेरटिंग सिस्टम पर काम करता है। ऐसे में यह वॉट्सऐप का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है

    JioPhone और JioPhone 2 पर Whatsapp हुआ उपलब्ध, इस तरह करें डाउनलोड

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन JioPhone और JioPhone 2 में वॉट्सऐप सर्विस को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। JioPhone KaiOS ऑपेरटिंग सिस्टम पर काम करता है। ऐसे में यह वॉट्सऐप का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। यह पहली बार है जब वॉट्सऐप किसी नॉन-टच मोबाइल डिवाइस में रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, KaiOS के लिए यह नई एप यूजर्स को एक-दूसरे से बात करने का बेहतर और सुरक्षित तरीका मुहैया कराएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JioPhone यूजर्स के लिए आया वॉट्सऐप:

    यूजर्स को JioPhone में वॉट्सऐप मैसेजिंग, मल्टीमीडिया कंटेंट (फोटोज और वीडियोज) को भेजान व सेंड आदि फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही सभी मैसेजेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। यूजर्स इससे आसानी से वॉयस मैसेज रिकॉर्ड और सेंड कर सकते हैं। JioPhone में इस ऐप को ऐपस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने वॉट्सऐप का रोलआउट करना शुरू कर दिया है। सभी JioPhone यूजर्स को 20 सितंबर 2018 तक इस ऐप का एक्सेस मिल जाएगा।

    जानें कैसे करें डाउनलोड:

    • इसके लिए सबसे पहले आपको JioStore में जाना होगा।
    • इसके बाद WhatsApp सर्च करें। यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
    • ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
    • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करें।
    • अब आप WhatsApp की सभी सर्विसेज का लाभ उठा पाएंगे।

    वॉट्सऐप के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस डेनियल ने कहा कि भारत के लाखों JioPhone यूजर्स अब वॉट्सऐप का इस्तमाल कर पाएंगे। हमने इस ऐप को KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम के मुताबिक डिजाइन किया है। JioPhone यूजर्स वॉट्सऐप के जरिए दुनियाभर में किसी से भी कभी भी बात कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें:

    Poco F1 से लेकर Realme 2 तक, इन 65 स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड का सबसे बड़ा अपडेट

    Redmi 6 Pro और Realme 2 की फ्लैश सेल आज, जानें फीचर्स से लेकर मिलने वाले ऑफर्स

    पेट्रोल-डीजल को लेकर ट्विटर पर घिरी मोदी सरकार, जानिए लोगों ने क्या कहा