Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    WhatsApp पर काम की जरूरी चैट कभी नहीं होगी मिस; ऐप पर आते ही टैप करें बस ये बटन

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 09:00 PM (IST)

    कई बार एक वॉट्सऐप यूजर के फोन में पर्सनल और प्रोफेशनल यानी काम के नंबर भी ऐड होते हैं। घर और काम के इतने सारे नंबर के बीच अक्सर काम की चैट मिस होने का डर बना रहता है। यूजर चाहे कितनी ही बार वॉट्सऐप ओपन कर चेक करता हो बहुत सारे मैसेज की वजह से कई बार काम के मैसेज लिस्ट में नीचे चले जाते हैं।

    Hero Image
    WhatsApp पर काम की चैट न हो गलती से भी मिस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है। कई बार एक यूजर के फोन में पर्सनल और प्रोफेशनल यानी काम के नंबर भी ऐड होते हैं। घर और काम के इतने सारे नंबर के बीच अक्सर काम की चैट मिस होने का डर बना रहता है। यूजर चाहे कितनी ही बार वॉट्सऐप ओपन कर चेक करता हो बहुत सारे मैसेज की वजह से कई बार काम के मैसेज लिस्ट में नीचे चले जाते हैं। ऐसा हर यूजर के साथ होता है कि उसके फोन को कुछ वॉट्सऐप मैसेज अनरीड पड़े होते हैं। अच्छी बात ये है कि आप अपने वॉट्सऐप मैसेज को लेकर हर समय अप टू डेट रह सकते हैं। इसके लिए आप वॉट्सऐप के ही एक खास फीचर का इस्तेमाल कर सकत हैं। हम यहां वॉट्सऐप के अनरीड मैसेज फिल्टर की बात कर रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप का अनरीड मैसेज फिल्टर क्या है

    वॉट्सऐप अपने यूजर्स को अलग-अलग फिल्टर की सुविधा देता है। जैसे ही आप वॉट्सऐप ओपन करते हैं टॉप बार में आपको All Unread Favourites और Groups फिल्टर नजर आ जाएंगे। अनरीड फिल्टर के साथ आप ऐप के उन सारे मैसेज को चेक कर सकते हैं जो आपने रीड ही नहीं किए हैं। इस लिस्ट में फिल्टर कर अनरीड मैसेज को दिखाया जाता है। यहां ग्रुप और इंजिविजुअल चैट्स को देखा जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर भेज रहे हैं प्राइवेट फोटो! न स्क्रीनशॉट का होगा डर न मैसेज होगा फॉरवर्ड; टैप करें ये बटन

    वॉट्सऐप पर ऐसे चेक करें अनरीड मैसेज

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब टॉप बार नजर न आए तो स्क्रीन को नीचे की तरफ ड्रैग कर सकते हैं।
    • अब All के बगल में Unread पर टैप करना होगा।
    • अब आपकी इस स्क्रीन पर सारे वही मैसेज दिखेंगे जो आपने रीड नहीं किए हैं।