Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन की गैलरी में ऐसी-फोटो देखकर उड़ जाएंगे होश! WhatsApp की इस सेटिंग की वजह से होगा ऐसा

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 05:00 PM (IST)

    वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस ऐप की हर सेटिंग की जानकारी होना जरूरी है। कई बार वॉट्सऐप पर कुछ ऐसी सेटिंग ऑन रह जाती हैं जिनकी वजह से आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है। जी हां वॉट्सऐप पर मीडिया ऑटो डाउनलोड एक ऐसी ही सेटिंग है। इस सेटिंग के साथ मीडिया फाइल फोन की गैलरी में सेव हो जाती हैं।

    Hero Image
    फोन की गैलरी में ऐसी-फोटो देखकर उड़ जाएंगे होश!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है। चैटिंग का यह ऐप फाइल-फोटो शेयरिंग और कॉलिंग से जुड़ा है। यही वजह है कि आपके फोन की गैलरी में भी ऐप का कंटेंट आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हो जब आप अपने ही फोन की गैलरी में ऐसा कुछ पाएं जो आपको शर्मिंदगी महसूस करवा दे। जी हां, ऐसा वॉट्सऐप की वजह से हो सकता है।

    वॉट्सऐप पर मीडिया से जुड़ी सेटिंग इनेबल रह जाए तो आपके लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।

    Whatsapp में Media Auto Download सेटिंग क्या है

    दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर्स को फोटो-वीडियो ऑटो डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। जब एक यूजर कई वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा होता है तो इस सेटिंग की वजह से फोन में कुछ फोटो-वीडियो ऑटो डाउनलोड हो जाती है।

    किसी भी वॉट्सऐप यूजर के लिए फोन में मौजूद सारे ग्रुप का कंटेंट रीड कर पाना मुश्किल है। ऐसे में कई बार अनजाने में ही किसी ग्रुप से इस तरह का कंटेंट डाउनलोड हो सकता है, जो सही न हो।

    कैसे मैनेज करें Whatsapp Media Auto Download सेटिंग

    अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप पर इस सेटिंग को मैनेज किया जा सकता है। अगर आप बहुत से वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा हैं और आपको भी लगता है कि किसी ग्रुप के कंटेंट से भविष्य में परेशानी आ सकती है तो इस सेटिंग को डिसेबल रख सकते हैं।

    दरअसल, वॉट्सऐप मीडिया ऑटो डाउनलोड सेटिंग ऑफ रखते हैं तो फोन का डाटा और स्टोरेज बचाने में भी मदद मिलती है।-

    • मीडिया ऑटो- डाउनलोड फीचर डिसेबल करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब ऐप के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
    • अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से Settings पर क्लिक करना होगा।
    • अब Storage and data पर क्लिक करना होगा।
    • अब Media Auto Download पर टैप करना होगा।
    • यहां मोबाइल डाटा, वाई-फाई और रोमिंग के लिए सेटिंग कर सकते हैं।
    • मीडिया फाइल में Photos, Audio, Videos Documents का ऑप्शन मिलता है।
    • किसी एक ऑप्शन पर टिक करते हैं यह ऑन हो जाता है।
    • यहां फोटोज को अनटिक कर सकते हैं, इसके अलावा ऑडियो, वीडियो को भी अनटिक कर सकते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः फोन पर ऐसा-वैसा करते हैं सर्च, Google से रहें सतर्क; ऐसे क्लीन करें Chrome पर ब्राउजिंग हिस्ट्री

    comedy show banner
    comedy show banner