Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर नई चैट शुरू होने से पहले ही डिलीट हो जाएगा पुराना मैसेज, इस सेटिंग का संभल कर करना होगा इस्तेमाल

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 11:30 PM (IST)

    वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। एक बड़े यूजर बेस के साथ वॉट्सऐप पर कई फीचर्स की सुविधा मिलती है। यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक ऐसा फीचर की सुविधा देती है जिसके साथ नई चैट शुरू करने से पहले पुराने सारे मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं। दरअसल हम यहां वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज फीचर की बात कर रहे हैं।

    Hero Image
    WhatsApp पर नई चैट शुरू होने से पहले ही डिलीट हो जाएगा पुराना मैसेज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। एक बड़े यूजर बेस के साथ वॉट्सऐप पर कई फीचर्स की सुविधा मिलती है।

    यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक ऐसा फीचर की सुविधा देती है जिसके साथ नई चैट शुरू करने से पहले पुराने सारे मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं। दरअसल, हम यहां वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज फीचर की बात कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज फीचर

    वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज फीचर एक तरह से मैसेज डिलीट करने के लिए टाइम से जुड़ी सेटिंग होती है।

    जब एक यूजर डिसऐपियरिंग मैसेज फीचर को इस्तेमाल कर रहा होता है तो नई चैट शुरू करने से पहले पुराने मैसेज चैट पेज से गायब हो जाते हैं। यानी एक तरह से पुराने मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट होने लगते हैं।

    वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज में मिलने वाले ऑप्शन

    वॉट्सऐप डिसऐपियरिंग मैसेज के साथ एक वॉट्सऐप यूजर 24 Hours, 7 Days, 90 Days जैसे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकता है।

    हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि इस सेटिंग को ऑन रखते हैं कई बार काम के पुराने और जरूरी मैसेज भी डिलीट हो सकते हैं।

    अगर आपको लगता है कि आपकी पुरानी चैट बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती तो अपने हिसाब से इसे 1 हफ्ते से लेकर 90 दिन के टाइम पीरियड में ऑटो डिलीट होने दे सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः रात होते ही Black और दिन के उजाले में White हो जाएगा WhatsApp, बस ऑन करनी होगी ये सेटिंग

    वॉट्सऐप डिफॉल्ट मैसेज टाइमर ऐसे करें सेट

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
    • अब Settings पर टैप करना होगा।
    • अब Privacy पर टैप करना होगा।
    • अब Default Message Timer पर टैप करना होगा।
    • अब 24 Hours, 7 Days, 90 Days में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

    नोटः इस सेटिंग को सभी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए सेट कर सकते हैं।

    जिस कॉन्टैक्ट के लिए सेटिंग ऑन रखना चाहते हैं उसके चैट पेज पर आकर डिसऐपियरिंग मैसेज पर टैप कर सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।