Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम की खबर: Waterproof और Water resistant में क्या है अंतर, जानिए यहां

    आजकल ज्यादातर Smartphones वाटर रेसिस्टेंस रिपेलेंट और वाटरप्रूफ की खूबी के साथ आते हैं। हालांकि ज्यादातर यूजर्स को इनके बीच का अंतर नहीं पता है। इसलिए आज हम आपको यहां वाटर रेसिस्टेंस रिपेलेंट और वाटरप्रूफ के बीच के अंतर को विस्तार से समझाने वाले हैं।

    By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 12 Oct 2021 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    Smartphone की प्रतिकात्मक फाइल फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। तकनीक के इस दौर में मोबाइल इतने स्मार्ट हो गए हैं कि अब पानी भी इनको नुकसान नहीं पहुंचा पाता है। क्योंकि ये फोन एक स्पेशल कोटिंग और सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं, जो इन्हें वाटर रेसिस्टेंस, रिपेलेंट और वाटरप्रूफ बनाते हैं। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स वाटर रेसिस्टेंस, रिपेलेंट और वाटरप्रूफ के बीच का अंतर समझ नहीं पाते हैं और खुद का नुकसान कर बैठते हैं। इसलिए आज हम आपको इस खबर में वाटर रेसिस्टेंस, रिपेलेंट और वाटरप्रूफ के बीच के अंतर के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Water resistant का मतलब

    वाटर रसिस्टेंट का अर्थ वाटरप्रूफ नहीं है। वाटर रसिस्टेंट के होने से फोन में पानी आसानी से नहीं घुस पाता है। यदि पानी की कुछ बूंदें स्मार्टफोन के अंदर चली भी जाती हैं तो उससे डिवाइस को जरा-सा भी नुकसान नहीं होता है। हालांकि, अगर फोन पानी में डूब भी जाता है तो इससे डिवाइस खराब होता है।

    Water repellent का अर्थ

    आपका स्मार्टफोन वाटर रिपेलेंट है तो इसका मतलब है कि आपके डिवाइस के अंदर और बाहर एक पतली कोटिंग चढ़ाई गई है, जो पानी को भीतर घुसने से रोकती है। अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियां इस कोटिंग को हाइड्रोफोबिक के माध्यम से तैयार करती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि साधारण फोन की तुलना में वाटर रिपेलेंट स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर और सुरक्षित होते हैं।

    Waterproof का मतलब

    आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन वाटरप्रूफ प्रमाणीकरण के साथ आते हैं। इसका अर्थ है कि डिवाइस पानी में गिरने के बाद भी सुरक्षित रहता है। इसकी खूबी है कि आप अपने डिवाइस से पानी के भीतर भी फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि फोन पानी में डूब गया है तो भी डिवाइस काम करेगा, ऐसी स्थिति में फोन जरूर खराब हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाटरप्रूफ फोन कुछ मीटर तक ही पानी में काम करता है।