Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone में कोई भी करे ताका-झांकी, प्राइवेट जानकारियां नहीं होंगी लीक, एक ही ऐप पर ऐसे लॉक करें स्क्रीन

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 12:52 PM (IST)

    Screen Pinning To Lock Screen In An App स्मार्टफोन किसी दूसरे के हाथ में देना मतलब प्राइवेसी लीक होने का खतरा होना। ऐसे में यूजर अपनी प्राइवेसी के लिए किसी एक ही ऐप पर स्क्रीन को लॉक कर सकता है। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    Screen Pinning To Lock Screen In An App, Pic Courtesy- Jagran Graphics

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। Smartphone किसी भी यूजर के लिए उसकी प्राइवेसी से जुड़ा डिवाइस होता है। यूजर के बैंक से जुड़ी जानकारियां ही नहीं, प्राइवेट पिक्चर्स, ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भी डिवाइस में सहेज कर रखे जाते हैं। ऐसे में किसी दूसरे यूजर के हाथ में डिवाइस का सेकंड भर के लिए आना आपकी पर्सनल जानकारियों को लीक कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Screen Pinning Feature का कर सकते हैं इस्तेमाल

    कई बार यह अनजान शख्स आपके अपने भी हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों और दोस्तों को स्मार्टफोन देने की स्थिति में भी यह खतरा रहता है। ऐसे में एक ट्रिक की मदद से आप अपनी जानकारियों को सीक्रेट रख सकते हैं।

    दरअसल टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए एक शानदार फीचर को पेश करती है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उनके स्मार्टफोन में Screen Pinning Feature को पेश किया जाता है।

    क्या है Screen Pinning Feature

    Screen Pinning Feature की मदद से यूजर को एक ही ऐप पर स्क्रीन को लॉक करने की सुविधा मिलती है। एक बार अगर किसी ऐप को पिन किया जाए तो दूसरे यूजर द्वारा चाह कर भी स्क्रीन को अनलॉक नहीं कर सकता है। यहां तक कि ऐप की स्क्रीन पर बैक बटन भी काम नहीं करता है। पावर बटन को ऑन कर भी स्क्रीन को अनलॉक नहीं किया जा सकता है।

    Screen Pinning Feature को ऐसे करें ऑन

    Screen Pinning Feature का इस्तेमाल करने के लिए सबसे डिवाइस में इस सेटिंग को ऑन करना होगा, जिसके बाद जरूरत पड़ने पर इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    • सबसे पहले स्मार्टफोन में Settings के ऑप्शन पर जाना होगा।
    • यहां Security के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां Screen pinning के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • ऑप्शन पर टैप करते ही Screen pinning फीचर को ऑन करना होगा।
    • इसके साथ ही दूसरे ऑप्शन Lock the device when screen pinning is canceled को ऑन कर सकते हैं।

    Screen Pinning Feature को ऐसे इस्तेमाल

    • Screen Pinning Feature को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें, जिस पर स्क्रीन को लॉक करना चाहते हैं।
    • बैक बटन को टैप कर होम स्क्रीन पर आना होगा।
    • यहां रिसेंट ऐप पर टैप कर दो डाट्स ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां pin ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • पिन होते ही ऐप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, इसके साथ ही स्क्रीन ऐप पर लॉक हो जाएगी।

    Locked Screen को ऐसे करें Unpin

    • लॉक्ड स्क्रीन को अनपिन करने के लिए आपको केवल रिसेंट ऐप बटन और बैक बटन को एक साथ प्रेस करना होगा।
    • दोनों ऑप्शन को एक साथ प्रेस कर कुछ देर हॉल्ड करना होगा।
    • हॉल्ड करते ही लॉक्ड स्क्रीन अनपिन हो जाती है।