क्या होता है OLED डिस्प्ले, आखिर क्यों OLED डिस्प्ले वाले फोन की बढ़ रही है डिमांड, जानें यहां
TredForce की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में कुल 39.8 फीसदी OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की बिक्री का अनुमान है। जबकि अगले साल 2022 तक आंकड़ा 45 फीसदी हो सकता है। Apple और Samsung जैसी कंपनियां सबसे ज्यादा एमोलेड और OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल करती हैं।