Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है OLED डिस्प्ले, आखिर क्यों OLED डिस्प्ले वाले फोन की बढ़ रही है डिमांड, जानें यहां

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 03:35 PM (IST)

    TredForce की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में कुल 39.8 फीसदी OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की बिक्री का अनुमान है। जबकि अगले साल 2022 तक आंकड़ा 45 फीसदी हो सकता है। Apple और Samsung जैसी कंपनियां सबसे ज्यादा एमोलेड और OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल करती हैं।

    Hero Image
    यह OLED डिस्प्ले पैनल की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, आइएएनएस। मार्केट में OLED, LED, LCD बेस्ड डिस्प्ले पैनल काफी संख्या में मौजूद हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से मार्केट में OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की डिमांड में तेज इजाफा दर्ज किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 तक कुल स्मार्टफोन के आधे से ज्यादा OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन होंगे। TredForce की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में कुल 39.8 फीसदी OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की बिक्री का अनुमान है। जबकि अगले साल 2022 तक OLED डिस्प्ले स्मार्टफोन की बिक्री का आंकड़ा 45 फीसदी हो सकता है। रिसर्च एनालिस्ट के मुताबिक Apple और Samsung जैसी कंपनियां तेजी से एमोलेड और OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल कर रही हैं। इसके चलते OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है OLED

    OLED का फुल फॉर्म होता है - ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डॉयोड। OLED डिस्प्ले का का मेन कंपोनेंट OLED एमिटर होता है, जो की एक आर्गेनिक (कार्बन बेस्ड) मैटेरियल होता है। साधारण शब्दों में कहें, तो यह एक नई डिस्प्ले टेकनोलॉजी है, जिसका मोबाइल डिस्प्ले में काफी इस्तेमाल किया जाता है। OLED डिस्प्ले, LED का अपग्रेडेड वर्जन है, जो शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के साथ आता है। 

    क्या है OLED पैनल के इस्तेमाल की वजह

    OLED पैनल LCD पैनल के मुकाबले काफी पतले होते हैं। साथ ही सबसे बेहतर इमेज क्वॉलिटी मुहैया कराते हैं। यह डिस्प्ले कम पावर की खपत करते हैं। ऐसे में OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।  इस सारी खूबियों की वजह से ज्यादा स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करती हैं। OLED डिस्प्ले में शानदार कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट मिलता है। साथ ही OLED डिस्प्ले में फास्ट रेस्पांस रेट मिलता है, जो स्मार्टफोन के डिस्प्ले के यूज को स्मूथ बनाता है। इसमें वाइड व्यूइंग एंगल का सपोर्ट मिलता है। ऐसे में गेमिंग स्मार्टफोन के लिए OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल काफी अच्छा माना जाता है।