Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Online शॉपिंग में भी मदद करता है AI चैटबॉट, आप हुक्म तो कीजिए; कपड़ों से लेकर जूतों तक पूरी लिस्ट हो जाएगी तैयार

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 07:00 PM (IST)

    एआई के इस दौर में चैटबॉट इंटरनेट यूजर की कई कामों में मदद कर रहा है। अब उदाहरण के लिए मान लीजिए आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इसमें भी एआई चैटबॉट की मदद से काम को आसान बनाया जा सकता है। एआई चैटबॉट फैशन की भी जानकारी रखता है। किसी खास मौके पर कौन-से कपड़े पहने जाते हैं जैसे सवाल भी पूछे जा सकते हैं।

    Hero Image
    Online शॉपिंग में भी मदद करता है AI चैटबॉट, आप हुक्म तो कीजिए, चुटकियों में होगा काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए एक नई जानकारी वाला हो सकता है।

    क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं, अगर हां तो इस काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी मदद कर सकता है।

    किस मौके पर किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए, कपड़ों का रंग कैसे होना चाहिए जैसी बातों में एआई चैटबॉट आपकी मदद कर सकता है।

    क्या है MyFashionGPT

    दरअसल, हम यहां पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंगप्लेटफॉर्म मिंत्रा की बात कर रहे हैं। मिंत्रा अपने यूजर्स के लिए MyFashionGPT की सुविधा पेश करता है।

    Fashion GPT क्या है? Online shopping आपके काम कैसे आ सकता है, इस आर्टिकल में समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

    ऑनलाइन शॉपिंग में कैसे मदद करता है MyFashionGPT

    किसी खास लुक के लिए आप एआई चैटबॉट से सजेशन ले सकते हैं। इसी तरह किसी खास मौके जैसे इंडियन वेडिंग, बसंत पंचमी, ओणम के लिए स्टाइलिंग सजेशन ले सकते हैं।

    आप MyFashionGPT से सजेशन लेने के लिए अपना प्राम्प्ट लिख सकते हैं। उदाहरण के लिए इंडियन वेडिंग के लिए Show me women outfit for indian wedding टाइप कर सकते हैं।

    जैसे ही प्रॉम्प्ट को एंटर करते हैं जीपीटी आपको कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज, शू और मेकअप प्रोडक्ट तक का सजेशन दे देता है।

    MyFashionGPT के साथ आपको जेंडर सेलेक्शन की सुविधा भी मिलती है।

    उदाहरण- हल्दी के लिए क्लोदिंग आइडिया ले रहे हैं तो मेल जेंडर सेलेक्ट करने के साथ ही कुर्ता पजामा, शू, टर्बन का सजेशन मिलने लगता है।

    ये भी पढ़ेंः Elon Musk ने Grok AI को लेकर किया नया एलान, बहुत जल्द ये यूजर भी कर पाएंगे चैटबॉट इस्तेमाल

    कैसे करें MyFashionGPT का इस्तेमाल

    • MyFashionGPT का इस्तेमाल मिंत्रा के ऑफिशियल ऐप के साथ किया जा सकता है।
    • फोन में Myntra ऐप डाउनलोड करने के साथ ही MyFashionGPT इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • ऐप को ओपन करने पर Search For Brand and Product पर टैप कर नेक्स्ट पेज ओपन होता है।
    • यहां टॉप राइट कॉर्नर पर ग्रीन कलर आइकन पर क्लिक कर सकते हैं।
    • अब फैशनजीपीटी सेलेक्ट कर एआई चैटबॉट की हेल्प ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें