Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IP Rating: क्यों पानी में डुबोने पर भी फोन नहीं होता खराब, इसके पीछे है इस रेटिंग का कमाल

    Updated: Tue, 21 May 2024 07:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को पानी और धूल से सेफ करने के लिए IP67 IP68 और IPX5 जैसी रेटिंग मिली होती है। IP का फुल फॉर्म इंटरनेशनल प्रोटेक्शन रेटिंग (International Protection Rating) होता है। यही रेटिंग तय करती है कि फोन कितने गहरे पानी में कितने समय तक रह पाएगा। जानिए पानी में डूबने पर फोन खराब क्यों नहीं होता है।

    Hero Image
    पानी में डूबने पर भी क्यों खराब नहीं होता फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कुछ सालों पहले तक मोबाइल को पानी से बहुत दूर रखा जाता था। लेकिन अब समय बदल गया है। फोन खास फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं। जिसके कारण फोन में पानी की वजह से कोई भी खराबी नहीं आती है। लेकिन क्या कभी ध्यान दिया कि आखिर ऐसा कैसे होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे कौन सा तरीका काम करता है। स्मार्टफोन को पानी से सेफ रखने के लिए एक सर्टिफिकेशन मिला होता है। यहां इसी के बारे में जान रहे हैं कि आखिर ये सर्टिफिकेशन क्या होता है।

    क्या है IP67, IP68 और IPX5 का मतलब

    स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को पानी और धूल से सेफ करने के लिए IP67, IP68 और IPX5 जैसी रेटिंग मिली होती है। IP का फुल फॉर्म इंटरनेशनल प्रोटेक्शन रेटिंग (International Protection Rating) होता है। यही रेटिंग तय करती है कि फोन कितने गहरे पानी में कितने समय तक रह पाएगा।

    इसमें दो अक्षरों के आधार पर सुरक्षा मानकों को तय किया जाता है। इसमें एक अंक पानी व तरल पदार्थों की ओर संकेत करता है तो दूसरा अंक ठोस वस्तुओं के बारे में बताता है। जैसे कि धूल मिट्टी।

    IPX5 का समझें मतलब

    आपने नोटिस किया होगा ज्यादातर डिवाइस को IP67, IP68, IP66 रेटिंग मिली होती है। जबकि कुछ को IPX5 रेटिंग भी मिली होती है। इसका मतलब है कि फोन को स्प्लैश रेटिंग तो मिली हुई है। लेकिन डस्ट प्रोटेक्शन नहीं मिला हुआ है। अगर डिवाइस को मिली रेटिंग में दोनों नंबर हैं तो इसका मतलब है कि डिवाइस वॉटरप्रूफ होने के साथ-साथ डस्ट प्रूफ भी है। इसमें पहले अक्षर डस्ट वगैरह (ठोस) के लिए होता है और दूसरा पानी के लिए होता है।

    कौन सी रेटिंग होती है बेहतर

    अब सवाल है कि कौन सी आईपी रेटिंग सबसे बेहतर होती है। मौजूदा समय में IP68 रेटिंग सबसे बेस्ट है। इस रेटिंग वाले डिवाइस को आधे घंटे तक 1.5 मीटर गहरे पानी में डुबोया जा सकता है। जिन डिवाइस को IP67 की रेटिंग मिली होती है उन्हें आधे घंटे एक मीटर गहरे पानी में डुबोया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- मोस्ट पावरफुल गेमिंग फोन Infinix GT 20 Pro 5G आज धमाकेदार एंट्री को तैयार, फ्री मिलेगी गेमिंग किट

    comedy show banner
    comedy show banner