Instagram से गायब हो जाएंगे मैसेज, प्राइवेट बातें न हों लीक इस सेटिंग को फटाफट करें ऑन
मेटा के पॉपुलर फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। इंस्टाग्राम पर यूजर को उसकी प्राइवेसी के लिए कई बेहतरीन सेटिंग्स की सुविधा मिलती है। अगर आप इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ प्राइवेट चैट करते हैं तो वैनिश मोड आपके लिए काम हो सकता है। इस मोड में चैट सुरक्षित रहती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दो लोगों के बीच हुई प्राइवेट बात किसी तीसरे को पता लग जाए तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।
खास कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो इंस्टाग्राम के वैनिश मोड की जानकारी होनी चाहिए।
इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड क्या है?
दरअसल, इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड (Vanish mode on Instagram) की सुविधा मिलती है। यह वह सेटिंग है जिसके साथ चैट खत्म होने के बाद मैसेज गायब हो जाते हैं।
अगर आप चैट में वैनिश मोड को ऑन रखते हैं तो आपको आपकी कही किसी बात या सुनी बात को लेकर प्राइवेसी लीक होने की परेशानी नहीं आएगी। चैट पूरी होने के साथ ही ये सारे मैसेज गायब हो जाएंगे।
कब करना चाहिए वैनिश मोड का इस्तेमाल
इंस्टाग्राम पर हर दूसरे यूजर के साथ चैटिंग के लिए वैनिश मोड का इस्तेमाल किया जाना जरूरी नहीं है। इस मोड का इस्तेमाल तभी किया जाना चाहिए जब किसी दूसरे यूजर से किसी तरह की प्राइवेट बात की जा रही है।
ऐसी चैट जिसका किसी तीसरे शख्स को पता लगना, दो लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, के लिए वैनिश मोड काम आता है।
ये भी पढ़ेंः Instagram पर बच्चे न देख पाएं कुछ ऐसा-वैसा, एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के लिए इनेबल करें ये सेटिंग
इंस्टाग्राम पर कैसे करें वैनिश मोड का इस्तेमाल
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करना होगा।
- अब जिस दूसरे यूजर से प्राइवेट बात कर रहे हैं, उसके चैट पेज पर आना होगा।
- अब चैटिंग से पहले ही स्क्रीन को ऊपर की ओर स्वाइप करना होगा।
- ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन वैनिश मोड के लिए एक्टिव हो जाती है।
- मोड ऑन होने पर इसकी जानकारी स्क्रीन पर मिल जाती है कि आप वैनिश मोड पर हैं।
- चैट पूरी होने के बाद सेंड किए मैसेज गायब हो जाएंगे।
इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड को बंद करने का तरीका भी बेहद आसान है। अगर आप वैनिश मोड को ऑन कर चुके हैं और अब उससे बाहर आना चाहते हैं तो स्क्रीन को दोबारा पहले की तरह ही स्वाइप अप करना होगा। ऐसा करने के साथ ही वैनिश मोड बंद हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।