Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है नया GB Whatsapp ऐप, जानिए क्या इसका इस्तेमाल है सुरक्षित

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 09:31 AM (IST)

    GB WhatsApp Update GB WhatsApp WhatsApp का ही क्लोन ऐप है। यह WhatsApp का फोर्क्ड वर्जन है। साधारण शब्दों में कहें तो GB WhatsApp थर्ड पार्टी डेवलपर्स को WhatsApp जैसा एक कस्टमाइज क्लोन ऐप बनाने की इजाजत देता है।

    Hero Image
    यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। GB WhatsApp Update : अगर मैसेजिंग ऐप का जिक्र आता है, तो सबसे पहले WhatsApp की बात होती है। WhatsApp हमारी और आपकी लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। यूजर्स की सुविधा के लिए रोजाना WhatsApp के नये-नये वर्जन पेश किये जाते रहते हैं। इन दिनों GB WhatsApp वर्जन काफी फेमस हो रहा है। इसे WhatsApp के नये अपडेट के तौर पर प्रसारित किया जा रहा है। लेकिन बता दें कि यह WhatsApp का नया वर्जन नहीं है। यह एक बिल्कुल अलग ऐप है, जिसे इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है GB WhatsAp

    GB WhatsApp, WhatsApp का ही क्लोन ऐप है। यह WhatsApp का फोर्क्ड वर्जन है। साधारण शब्दों में कहें, तो GB WhatsApp थर्ड पार्टी डेवलपर्स को WhatsApp जैसा एक कस्टमाइज क्लोन ऐप बनाने की इजाजत देता है। मतलब WhatsApp यूजर्स को बिल्कुल WhatsApp जैसा ही मैसेजिंग ऐप उपलब्ध कराता है,  जिससे मैसेजिंग, वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की जा सकती है। WahtsApp का यह क्लोन ऐप को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। साथ ही GB WhatsApp में यूजर्स को कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं। इससे यूजर्स को WhatsApp इस्तेमाल में काफी आसानी होती है। लेकिन आपकी सुविधा आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है। बता दें कि GB WhatsApp का इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है।

    ये हो सकते हैं नुकसान 

    GB WhatsApp आपकी स्मार्टफोन में मौजूद अहम जानकारी को चोरी कर सकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आपका ओरिजिनल WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। बता दें कि GB WhatsApp Google Play Store पर मौजूद नहीं है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑनलाइन पोर्टल से Apk फाइल के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे में GB WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करना ही बेहतर ऑप्शन साबित होगा। 

    कैसे करें डाउनलोड 

    • सबसे पहले GB WhatsApp को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।
    • इसके बाद More option पर क्लिक करना होगा, जो थ्री वर्टिकल डॉट के साथ आता है।
    • फिर Foud Modes ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
    • इसके बाद Update टैब पर क्लिक करने के बाद check updat ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • फिर Web Downloads ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
    • इसके बाद GB WhatsApp आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाएगा।