Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिना पैसा दिए Free में मिल जाएगा डेटा पैक, इमरजेंसी में काम आएगा ये तगड़ा जुगाड़

    Updated: Wed, 15 May 2024 07:30 PM (IST)

    कई बार फोन में रिचार्ज पैक होने के बाद भी डेली डेटा लिमिट समय से पहले ही खत्म हो जाती है। ऐसे में जब पहले से फोन पर रिचार्ज पैक हो तो नया पैक लेने का मतलब नहीं बनता।वहीं बिना इंटरनेट भी काम नहीं चल सकता। ठीक ऐसे समय में स्मार्टफोन यूजर को टेलीकॉम कंपनियां बिना पैसा पे किए नेट की सुविधा देती है।

    Hero Image
    बिना पैसा दिए Free में मिल जाएगा डेटा पैक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिटिजल समय में हर दूसरा व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि, स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट की जरूरत भी बनी रहती है। बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन बहुत कम कामों में इस्तेमाल हो पाता है।

    समय से पहले ही खत्म हो जाता है नेट

    कई बार फोन में रिचार्ज पैक होने के बाद भी डेली डेटा लिमिट समय से पहले ही खत्म हो जाती है। ऐसे में जब पहले से फोन पर रिचार्ज पैक हो तो नया पैक लेने का मतलब नहीं बनता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बिना इंटरनेट भी काम नहीं चल सकता। ठीक ऐसे समय में स्मार्टफोन यूजर को टेलीकॉम कंपनियां बिना पैसा पे किए नेट की सुविधा देती है। जी हां, आप बिना पैसा खर्च किए डेटा ले सकते हैं।

    दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां डेटा की सुविधा उधार देती है। आप डेटा की कीमत बाद में चुका सकते हैं।

    एयरटेल डेटा यूजर्स को ऐसे मिलेगा डेटा लोन

    • एयरटेल यूजर्स सबसे पहले फोन पर *141*567# कोड डायल करें।
    • ऐसा करने के साथ ही एयरटेल नेटवर्क ऑप्शन नजर आएंगे।
    • इन ऑप्शन में से 2G, 3G या 4G नेटवर्क चुन सकते हैं।

    एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, 52141 डायल करने के साथ भी डेटा लोन लिया जा सकेगा।

    ये भी पढ़ेंः Fake Call Alert: फर्जी कॉल से रहें सावधान! कनेक्शन काटने की दे रहे धमकी, टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने दी चेतावनी

    वोडाफोन आइडिया यूजर्स को ऐसे मिलेगा डेटा लोन

    वोडाफोन आइडिया यूजर्स भी डेटा लोन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, कई बार इस तरह की सर्विस ऑपरेटर्स बंद भी कर देते हैं।

    ऐसे में डेटा वाउचर की जानकारी कस्टमर केयर से ली जा सकती है। इसके अलावा, यूजर्स *199*3*5# डायल कर डेटा लोन के लिए ट्राई कर सकते हैं।

    जियो यूजर्स को ऐसे मिलेगा डेटा लोन

    • सबसे पहले MyJio App डाउनलोड करना होगा।
    • अब पेज पर menu ऑप्शन पर आना होगा।
    • यहां mobile services पर Emergency Data Voucher सेलेक्ट करना होगा।
    • अब इमरजेंसी डेटा वाउचर बैनर पर Proceed पर क्लिक करना होगा।
    • अब Get emergency data ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • अब Activate now पर क्लिक करना होगा।
    • क्लिक करने के साथ ही इमरजेंसी वाउचर बेनेफिट एक्टिवेट हो जाता है।