Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होती है AI Prompt Engineering? प्रोफेशनल काम में फायदा लेने के लिए करें ये काम

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Sat, 06 Jan 2024 06:30 PM (IST)

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका हमारे जीवन में तेजी से पैर पसार रही है। वर्तमान समय में बहुत से मुश्किल काम इसी के जरिये हो रहे हैं। ऐसे में इसके साथ एक टर्म खूब चर्चा में आया है जो है AI Prompt Engineering। हम यहां इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि ये क्या है और इसका भविष्य क्या है।

    Hero Image
    एआई प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग क्या है जानें इसके बारे में डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले वर्ष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारी दुनिया में खूब जगह बनाने में कामयाबी हासिल की और अब इस साल भी इस आधुनिक तकनीक का बोलबाला रहने वाला है। वर्तमान समय में बहुत से मुश्किल काम इसी के जरिये हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में इसके साथ एक टर्म खूब चर्चा में आया है, जो है AI Prompt Engineering। बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। हम यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं कि ये कैसे भविष्य में हमारे लिए सहायक साबित हो सकती है।

    AI Prompt Engineering क्या है?

    एआई प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग को समझने से पहले आपको प्रोम्प्ट को समझना है। दरअसल जब हम इंटरनेट से किसी सवाल का जवाब खोजते हैं और उसे लिखकर जो इंट्रक्शन देते हैं। उन्हें ही तकनीकी भाषा में प्रोम्प्ट कहते हैं। लेकिन वर्तमान समय में एआई प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग खूब चर्चा में है।

    आसान भाषा में समझें तो हमें किसी से भी कोई काम करवाना होता है, तो हम उसे निर्देश देते हैं और ऐसे ही हम चैट जीपीटी या अन्य चैट बॉट्स को काम करने के लिए निर्देश देते हैं। हम चैट बॉट को जैसा भी इंस्ट्रक्शन देते हैं वह ऐसा ही जवाब जनरेट कर देता है। यानी निर्देश देने को ही एआई की दुनिया में प्रोम्प्ट कहते हैं।

    ये भी पढ़ें- आपकी BGMI आईडी हो गई है बैन, इन स्टेप को फॉलो करके दोबारा शुरू कर सकते हैं ID

    क्यों जरूरी है प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग?

    अब सवाल है कि इसमें कौन सा बड़ा काम है ये तो हर कोई कर ही लेता है। लेकिन आपको समझने की जरूरत है कि भले ही प्रोम्प्ट कोई भी लिख सकता है, लेकिन प्रोम्प्ट के आधार पर बेहतर रिजल्ट कैसे प्राप्त करने हैं वह चुनिंदा लोग ही जानते हैं।

    ऐसे में जब से एआई ने पैस पसारे हैं तब से प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग खूब चर्चा में है। ऐसे लोगों की डिमांड देखी जा रही है जो प्रोम्प्ट देकर चैट बॉट से अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

    भविष्य में प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग की भूमिका

    वर्तमान समय में जिस तेजी से तकनीक दुनिया हमारे आस-पास पैर पसार रही है। उससे तो यही लगता है कि भविष्य में प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है और जो लोग इस स्किल डेवलप कर लेंगे उनके लिए भी नए रास्ते खुल सकते हैं।

    अच्छा प्रोम्प्ट कैसे लिखें

    किसी भी चैट बॉट को आप जितने बेहतर तरीके से समझा सकते हैं वह उतने ही बेहतर रिजल्ट प्रदान करने की क्षमता रखता है। लेकिन सवाल है कि अच्छा प्रोम्प्ट कैसा लिखा जाए, तो इसके लिए कुछ प्वाइंट्स नीचे बताए गए हैं।

    स्पष्ट लिखें- चैट बॉट को जो भी प्रोम्प्ट दे रहे हैं वह बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए।

    एज ए ह्यूमन बात करें- आपको बेहतर रिजल्ट पाने के लिए चैट बॉट को एज अ ह्यूमन ही लेना होगा, यानी आपको समझना है कि आप किसी पर्सन से बात कर रहे हैं।

    प्वाइंट्स में लिखें प्रोम्प्ट- किसी सवाल के जवाब के लिए चैट बॉट को प्वाइंट में समझाने का प्रयास करें।

    ये भी पढ़ें- बड़ा आसान है Youtube से पैसे कमाना! इतने सब्सक्राइबर होने पर शुरू हो जाएगी अर्निंग