Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन एक ही जगह पर हो जाए हैंग तो कैसे करें ठीक? बहुत कम लोग जानते हैं ये ट्रिक

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 04:30 PM (IST)

    अगर आपका फोन हैंग हो जाता है और कोई भी बटन काम नहीं करता तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। आप डिवाइस को फ़ोर्स रीस्टार्ट करके इसे ठीक कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन में पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाए रखें। आईफोन में वॉल्यूम अप और डाउन बटन को जल्दी दबाकर छोड़ें फिर पावर बटन को दबाए रखें।

    Hero Image
    फोन एक ही जगह पर हो जाए हैंग तो कैसे करें ठीक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका फोन की कभी-कभी एक ही स्क्रीन पर फ्रीज हो जाता है? इसके बाद कोई भी बटन काम नहीं करता तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी कंडीशन में आप डिवाइस को Force रीस्टार्ट करके इसे जल्दी से फिक्स कर सकते हैं लेकिन आज भी बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं है कि आखिर फोन को फाॅर्स रीस्टार्ट कैसे किया जाता है। आज हम आपको इसी के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। चलिए जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन हैंग हो जाए तो क्या करें?

    ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि जब स्मार्टफोन हैंग हो जाता है तो डिवाइस के फिजिकल बटन भी काम करना बंद कर देते हैं। उस कंडीशन में तब नॉर्मल तरीके से पावर बटन प्रेस करने से भी कुछ नहीं होता। ऐसे में फोर्स रीस्टार्ट ही आपका काम आसान कर सकता है।

    फोन को कैसे करें फोर्स रीस्टार्ट?

    इसके लिए आपको अपने Android फोन में सबसे पहले पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ 10-15 सेकंड तक दबाए रखना है। इतना करते ही आपका डिवाइस ऑटोमैटिक रीस्टार्ट हो जाएगा। iPhone में भी आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह सिर्फ Face ID वाले मॉडल्स में ही काम करेगा।

    आईफोन में फोर्स रीस्टार्ट का प्रोसेस थोड़ा-सा अलग है। इस डिवाइस में आपको वॉल्यूम अप बटन को जल्दी दबाकर छोड़ना है, फिर वॉल्यूम डाउन को भी जल्दी दबाकर छोड़ें। अब आपको पावर बटन को तब तक दबाए रखना है जब तक एप्पल लोगो न दिखाई दे।

    इस वजह से हो सकता है फोन हैंग

    अगर आपके फोन में यह समस्या बार बार आ रही है तो आपको फोन की स्टोरेज को सबसे पहले चेक करना चाहिए। कभी कभी स्टोरेज फुल होने की वजह से भी फोन काफी ज्यादा हैंग होने लगता है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से भी फोन हैंग हो सकता है। अगर बार-बार दिक्कत आ रही है तो एक बार सर्विस सेंटर पर जरूर जाएं।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ 3 बटन से स्लो iPhone बनाएं सुपरफास्ट, 90% लोगों को पता ही नहीं ये ट्रिक

    comedy show banner
    comedy show banner