Google Drive पर डिलीट फाइल ऐसे कर सकेंगे रिस्टोर, यहां जानें स्टेप बाइ स्टेप तरीका
Google Drive गूगल की क्लाउड सर्विस है जो हमारी फाइल डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखता है। यह क्या आप जानते हैं कि अगर अपने ड्राइव पर कोई फाइल डिलीट हो जाए ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ड्राइव एक निःशुल्क क्लाउड स्टोरेज सर्विस के साथ फ़ाइलों को ऑनलाइन सहेज और एक्सेस कर सकते हैं। यह सर्विस मोबाइल फोन, टैबलेट और पीसी सहित यूजर्स के सभी डिवाइस को सिंक करती है। Google Drive केवल फाइल कलेक्शन के अलावा और भी फीचर्स देता है। उदाहरण के लिए यूजर किसी भी डिवाइस से फाइलों को एक साथ एडिट कर सकते हैं और उन्हें किसी के साथ साझा कर सकते हैं।
- अगर आपने ड्राइव से गलती से अपनी फाइलें डिलीट कर दी हैं, तो आप उन्हें 30 दिनों के भीतर रिस्टोर कर सकते हैं।
- बता दें कि 30 दिनों के बाद, ट्रैश में मौजूद फाइलें अपने आप स्थायी रूप से मिट जाती हैं। आइये जानते हैं कि आप इन फाइल्स को 30 दिनों के अंदर कैसे रिस्टोर कर सकते हैं।
डेस्कटॉप का उपयोग करके Google ड्राइव पर डिलीटेड फाइल्स को कैसे करें रिस्टोर
- अपने कंप्यूटर पर Googleड्राइव ट्रैश में जाएं।
- अब फाइल को खोजे। बता दें कि आप सबसे पुरानी या लेटेस्ट डिलीट की गई फ़ाइलो को खोजने के लिए अपनी ट्रैश की गई फ़ाइलों को ट्रैश डेट के अनुसार सॉर्ट भी कर सकते हैं।
- उस फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं
- इसके बाद रिस्टोर पर क्लिक करें।
- आप रिस्टोर फाइल्स को उनके मेन लोकेशन पर पा सकते हैं। अगर मेन लोकेशन अब मौजूद नहीं है, तो आप फाइल को माइ ड्राइव में देखें।
Android का उपयोग करके Google ड्राइव में मिटाई गई फाइल्स को कैसे करें रिस्टोर
- अपने Android फोन पर Google ड्राइव ऐप खोलें
- ऊपरी बाएं कोने पर बनें तीन बार्स पर टैप करें
- फिर बिन / ट्रैश को चुनें
- फिर उस फाइल के आगे के तीन स्पॉट्स पर टैप करें, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं
- इसके बाद रिस्टोर पर टैप करें
IOS का उपयोग करके Google ड्राइव में डिलीट फाइलों को कैसे करें रिस्टोर
- अपने iOS डिवाइस पर Googleड्राइव ऐप खोलें
- ऊपरी बाएं कोने पर बनें तीन बार्स पर टैप करें
- फिर बिन / ट्रैश को चुनें
- इसके बाद फिर उस फ़ाइल के आगे के तीन स्पॉट्स पर टैप करें, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं।
- आखिर में रिस्टोर पर टैप करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।