Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vodafone idea Tariff Hike: VI के नए मोबाइल रिचार्ज प्लान आज से लागू, 500 रुपये से कम में कौन-सा Plan है बेस्ट

    Updated: Thu, 04 Jul 2024 11:15 AM (IST)

    आज यानी 4 जुलाई से वोडाफोन आइडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। आज से नए रिचार्ज प्लान लागू हो चुके हैं। अगर आप 4 जुलाइे से पहले मोबाइल रिचार्ज नहीं करवा पाए हैं और अब 500 रुपये से कम में किसी रिचार्ज प्लान को खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है।

    Hero Image
    Vodafone idea Tariff Hike: 500 रुपये से कम में कौन-सा रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज से वोडाफोन आइडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। आज से नए रिचार्ज प्लान लागू हो चुके हैं।

    अगर आप 4 जुलाइे से पहले मोबाइल रिचार्ज नहीं करवा पाए हैं और अब 500 रुपये से कम में किसी रिचार्ज प्लान को खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है।

    इस आर्टिकल में 500 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान की ही जानकारी दे रहे हैं-

    डेटा बेनेफिट के साथ 28 दिन वाले रिचार्ज प्लान

    वोडाफोन आइडिया अपने प्रीपेड ग्राहकोंं को 154 रुपये की कीमत में भी एक प्लान ऑफर कर रहा है।

    इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट के साथ नहीं आता है।

    डेटा बेनेफिट के लिए वोडाइफोन आइडिया का 202 रुपये और 248 रुपये वाला प्लान चेक कर सकते हैं।

    202 रुपये वाले प्लान में 5GB डेटा और 248 रुपये वाले प्लान में 6GB डेटा मिलेगा। दोनों ही प्लान की वैलिडिटी 28 दिन होगी।

    ये भी पढ़ेंः Vodafone idea Tariff Hike: जियो और एयरटेल के बाद VI ने भी बढ़ाए दाम, 20% तक महंगे हुए रिचार्ज प्लान

    300 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान

    वोडाफोन-आइडिया के प्रीपेड ग्राहक 300 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के लिए दो प्लान चेक कर सकते हैं।

    • 249 रुपये वाले प्लान में 1GB Data/Day के साथ Unlimited Calls + 100 SMS/Day की सुविधा मिलेगा। प्लान 21 दिन चलेगा।
    • 299 रुपये वाले प्लान में 1GB Data/Day के साथ Unlimited Calls + 100 SMS/Day की सुविधा मिलेगा। प्लान 28 दिन चलेगा।

    28 दिन वाले ज्यादा डेटा प्लान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    408 रुपये वाला प्लान

    डेटा की ज्यादा जरूरत वाले यूजर्स वोडाफोन-आइडिया का 408 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 2 GB/day डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जा रहा है।

    प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day बेनेफिट के साथ 30 दिन का SonyLiv Subscription भी ऑफर करता है। प्लान फ्री नाइट डेटा के साथ आता है।

    409 रुपये वाला प्लान

    इसी तरह डेटा की ज्यादा जरूरत वाले यूजर्स वोडाफोन-आइडिया का 409 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी ले सकते हैं।

    इस प्लान में यूजर्स को 2.5 GB/day डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जा रहा है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day बेनेफिट के साथ आता है।प्लान फ्री नाइट डेटा के साथ आता है।

    449 रुपये वाला प्लान

    डेटा की ज्यादा जरूरत वाले यूजर्स वोडाफोन-आइडिया का 449 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 3GB/day डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जा रहा है।

    प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day बेनेफिट के साथ आता है। प्लान फ्री नाइट डेटा के साथ आता है।

    469 रुपये वाला प्लान

    डेटा की ज्यादा जरूरत वाले यूजर्स वोडाफोन-आइडिया का 469 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 2.5 GB/day डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जा रहा है।

    प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day बेनेफिट के साथ आता है। प्लान फ्री नाइट डेटा के साथ आता है। प्लान 3 महीने के Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।