Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 हजार रुपये से कम में मिल रहा है ये जबरदस्त 5G फोन, कैमरा-डिस्प्ले हैं शानदार, 21 नवंबर तक है ऑफर

    अगर आप 10 हजार रुपये से कम में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको Vivo T3 Lite 5G पर मिल रही एक जबरदस्त डील के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। ये फोन 5000mAh की बैटरी स्मूद डिस्प्ले हेवी प्रोसेसर और 50MP कैमरे जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन पर ये डील फ्लिपकार्ट पर दी जा रही है।

    By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 16 Nov 2024 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    Vivo T3 Lite 5G पर मिल रही है जबरदस्त डील।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो दिवाली और छठ जैसे त्योहार खत्म हो गए हैं। लेकिन, फ्लिपकार्ट पर अभी भी ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप 10 हजार रुपये से कम में एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो ये आपके लिए अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि, फ्लिपकार्ट पर 15 से 21 नवंबर तक मोबाइल्स बोनांजा सेल जारी है। इस दौरान ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसी ही एक काफी मस्त डील Vivo के 5G फोन पर भी दी जा रही है। आइए जानते हैं इस डील के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हम यहां आपको Vivo T3 Lite 5G पर मिल रही डील के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन को ग्राहक ऑफर्स के साथ 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फिलहाल इस स्मार्टफोन के 4GB + 128GB वेरिएंट को 10,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, किसी भी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं। ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 9,499 रुपये हो जाएगी। ग्राहकों को यहां एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए पिन डालकर ग्राहकों को ये देखना होगा कि उनके यहां ये ऑफर मौजूद है या नहीं।

    आपको बता दें कि फोन 6GB + 128GB वेरिएंट में भी आता है। इस वेरिएंट को ग्राहक बैंक ऑफर के बाद 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। ग्राहकों को कलर्स के लिए ब्लैक और ग्रीन कलर के ऑप्शन मिलेंगे।

    Vivo T3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo T3 Lite 5G मोबाइल 27 जून 2024 को लॉन्च किया गया था। फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.56 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (एचडी+) के साथ आता है। इसमें 4GB और 6GB रैम का ऑप्शन मिलता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है। Vivo T3 Lite 5G 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। ये फोन Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें: BSNL, जियो या एयरटेल, 300 रुपये से कम में किसका प्लान बेहतर? किसमें मिलता है ज्यादा डेटा?