Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vi कस्टमर्स को मिली नई सुविधा,अब आसानी से पोर्ट कर सेकेंगे नंबर, यहां जानें डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 01:05 PM (IST)

    Vodafone Idea अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सुविधा ले कर आया है। इसकी मदद से आप बिना किसी प्लान के port-out SMS को भेज सकेंगे। बता दें कि Port SMS का इस्तेमाल आप अपने नंबर को पोर्ट करने के लिए कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Vi कस्टमर्स को मिली नई सुविधा, यहां जाने डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वोडाफोन आइडिया आखिरकार यूजर्स को SMS बेनिफिट प्लान के बिना भी पोर्ट आउट मैसेज भेजने की सुविधा देगी। बता दें कि यह एक जरूरी डेवलेप्मेंट है क्योंकि Vi कस्टमर्स को पहले SMS पाने के लिए महंगे प्लान लेने के लिए मजबूर किया जाता था। यह नया कदम यूजर्स को जरूरत पड़ने पर नेटवर्क से बाहर निकलने की स्वतंत्रता देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन आइडिया का नया कदम तब आया है, जब TRAI ने देश में टेलीकॉम ऑपरेटरों से यूजर्स को एक डेडिकेटेड SMS प्लान के बिना मैसेज भेजने की अनुमति देने के लिए कहा था। बता दें कि TRAI ने इसका ऐलान पिछले साल दिसंबर महीने में किया गया था। वहीं टेलीकॉम टॉक ने नए प्लान को भी स्पॉट किया है।

    क्या है पोर्ट-आउट मैसेज

    • 2011 में भारत में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) को सपोर्ट दिए जाने के बाद, यूजर किसी दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करके अपने वर्तमान नेटवर्क से बाहर निकलने में सक्षम थे।
    • पोर्ट के लिए अनुरोध को ट्रिगर करने के लिए, यूजर 1900 नंबर पर एक मैसेज भेज सकता है। इस मैसेज को ही पोर्ट-आउट संदेश कहा जाता है।
    • हालांकि, उन यूजर्स के लिए एक बड़ी खामी थी जिनके पास एक वैध रिचार्ज प्लान तो था, लेकिन वह SMS को सपोर्ट नहीं करता है। इसलिए ये पोर्ट-आउट SMS भेजने का समर्थन नहीं करती था।
    • इतना ही नहीं बैलेंस होने पर भी वे अपने फोन से पोर्ट-आउट संदेश नहीं भेज सकते थे। हालांकि यह समस्या हल हो गई है। बता दें कि यह SMS फ्री बिल्कुल नहीं होगा और इसका शुल्क यूजर के टॉकटाइम से काट लिया जाएगा।

    कैसे करें पोर्ट

    अब, अगर वोडाफोन आइडिया का कोई कस्टमर्स पोर्ट करना चाहता है तो वे इन स्टेप्स पालन कर सकते हैं।

    • इसके लिए आपको Port <मोबाइल नंबर> लिखना पडे़गा। इसके बाद आप इसे 1900 पर भेज देना है।
    • एक बार जब आप ये मैसेज भेज देंगे तो आपको UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) के साथ एक मैसेज मिलेगा।
    • उस UPC कोड को उस कैरियर पर ले जाएं, जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं
    • वहां वे पोर्टिंग प्रोसेस को पूरा करने के लिए कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट्स मांगेंगे।
    • प्रोसेस के आखिर में आपको दूसरे कैरियर से एक नया सिम मिलेगा, जो थोड़ी देर बाद सक्रिय हो जाएगा।
    • ऐसे ही जब आप किसी अन्य नेटवर्क कैरियर से वोडाफोन में पोर्ट करते हैं तो यही प्रक्रिया दोहराई जा सकती है।