Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    31 दिसंबर से पहले कर लें ये काम, वरना मोबाइल पर नही चला पाएंगे WhatsApp

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2020 06:33 AM (IST)

    WhatsApp की तरफ से पुराने वर्जन वाले एंड्राइड और आईफोन में सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। ऐसे में iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे ज्यादा पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा।

    Hero Image
    यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. दिसंबर के साथ ही साल 2020 खत्म होने को है और जल्द ही नया साल 2021 शुरू हो जाएगा। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि नए साल में बिना किसी समस्या के Whatsapp से मैसेज और वीडियो कॉलिंग की जा सकेगा, तो इसके लिए आपको 31 दिसंबर से पहले ही अपने मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा। वहीं जिन स्मार्टफोन में लेटेस्ड ऑपरेटिंग अपडेट नही मिलेगा। यूजर को उस फोन को बदलना होगा, नही तो एक जनवरी से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर WhatsApp को नही चलाया जा सकेगा। बता दें कि पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का सपोर्ट अगले साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2021 से कुछ स्मार्टफ़ोन्स के लिए बंद कर दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्मार्टफोन बंद हो जाएगा WhatsApp

    WhatsApp की तरफ से पुराने वर्जन वाले एंड्राइड और आईफोन में सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। ऐसे में iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे ज्यादा पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा। iPhone 4 या इससे पुराने आईफोन से भी WhatsApp का सपोर्ट खत्म किया जा सकता है। लेकिन इससे आगले वर्जन के आईफोन यानी iPhone 4s, iPhone 5s, iPhone 5C, iPhone 6, iPhone 6s में अगर पुराना सॉफ़्टवेयर है तो इन्हें अपडेट किया जा सकता है। इस तरह अपडेट करने के बाद इन आईफ़ोन मॉडल में WhatsApp चलाया जा सकेगा. एंड्राइड स्मार्टफोन की बात करें तो Android 4.0.3 से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp का सपोर्ट नहीं मिलेगा। जिन स्मार्टफोन में WhatsApp काम नही करेगा, उसमें HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy S2 शामिल हैं। 

    ऐसे करें फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की पहचान

    • अगर आप नही जानते हैं कि आखिर आपक स्मार्टफोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है, तो उसे काफी से फोन की सेटिंग में जाकर पता किया जा सकता है। 
    • अगर आप iphone यूजर हैं, तो सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा।  
    • इसके बाद General और फिर Information ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • इसके बाद आपक iphone के सॉफ्टवेयर का पता लगा सकते हैं। 
    • एंड्राइड यूजर को भी फोन की सेटिंग में जाना होगा, जहां About Phone ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा। 
    • इस तरह यूजर फोन के सॉफ्टवेयर का पता लगा पाएंगे।