Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Foldable Phone 2022: अगले साल Oppo Find N समेत ये टॉप-5 फोल्डेबल स्मार्टफोन देंगे भारत में दस्तक, यहां जानें डिटेल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 08:02 AM (IST)

    Upcoming Foldable Phone 2022 साल 2022 में सैमसंग को फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में जोरदार टक्कर मिलने की उम्मीद है। दरअसल साल 2022 में Oppo Xiaomi और Honor जैसे ब्रांड फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को तैयार हैं। साल 2022 में रिकॉर्ड 3 लाख फोल्डेबस स्मार्टफोन बिक्री का अनुमान है।

    Hero Image
    यह फोल्डेबल फोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग फिलहाल सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है। सैमसंग ही अकेली स्मार्टफोन कंपनी है, जो पिछले तीन साल से कॉमर्शियली फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री कर रही है। लेकिन साल 2022 में सैमसंग को फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में जोरदार टक्कर मिलने की उम्मीद है। दरअसल साल 2022 में Oppo, Xiaomi और Honor जैसे ब्रांड फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को तैयार हैं। Techarc की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में रिकॉर्ड 3 लाख फोल्डेबस स्मार्टफोन बिक्री का अनुमान है। जिसका रेवेन्यू करीब 3,200 करोड़ रुपये होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor Magic V

    हुआवे (Huawei) का सब-ब्रांड Honor साल 2022 की शुरुआत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Honor Magic V लॉन्च करेगा। हालांकि Honor की तरफ से लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी ने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन का टीजर जारी किया दिया है। Honor MagicV स्मार्टफोन में 8.03 इंच की फोल्डेबल इनर डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 6.45 इंच की इनर डिस्प्ले के साथ आएगी। जो कि दिखने में Samsung Z Fold डिवाइस की तरह होगा।

    Oppo Find N

    Oppo Find N फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। जिसे साल 2022 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

    • 8 जीबी रैम 256 जीबी - 7699 युआन (करीब 92,000 रुपये)
    • 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज - 8999 युआन (करीब 1,07,570 रुपये)

    Oppo Find N स्मार्टफोन में 7.1 इंच WQHD+ का इंटरनल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1920/1792 पिक्सल है। यह 120Hz E5 LTPO एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 5.49 इंच की एक्सटरनल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 1972/988 पिक्सल है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP सोनी आईएमएक्स 766 है। इसके अलावा 16MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 13MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन के इंटरल और एक्सटरनल दोनों में सेल्फी कैमरा दिया गया है। Oppo Find N स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन को 4,500mAh बड़ी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। यह 33W सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

    Galaxy Z Fold 4 और Z Flip 4

    Samsung Galaxy Z Fold 4 और Z Flip 4 को अगस्त 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। फोन पिछले साल लॉन्च Galaxy Z Fold 3 और Z Flip 3 का अपग्रेडेड मॉडल होगा। इन दोनों स्मार्टफोन को इंप्रूव्ड अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को अल्ट्रा लाइटवेड डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। वही प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen1 या फिर Exynos 2200 इस्तेमाल किया जा सकता है।

    Mi Mix Fold 2

    Xiaomi MIX Fold 2 अगले साल यानी जून 2022 में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Mi Mix Fold का सक्सेसर होगा। लेकिन फोन की भारत में लॉन्चिंग होगी या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही अपकमिंग फोन की डिटेल भी मौजूद नहीं है। लेकिन Mix Fold स्मार्टफोन में 8.01 इंच का WQHD+ फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले और फोन के कवर साइड में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। मी मिक्स फोल्ड की अंदर की स्क्रीन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है, जबकि बाहर वाली स्क्रीन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner