Move to Jagran APP
Featured story

हीरों से जड़े इस फोन की कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश, इन पांच डिवाइस की होती है महंगे Smartphone में गिनती

अगर आपसे पूछा जाए कि सबसे महंगा फोन कौन-सा है तो ज्यादातर यूजर के जेहन में सैमसंग और आईफोन के हाई-एंड मॉडल का नाम ही आएगा। इन फोन की कीमत लाखों में होती है। हालांकि क्या आप जानते हैं सबसे महंगे फोन की कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ो में है। जी हां प्रीमियम ब्रांड Caviar करोड़ों के फोन मार्केट में पेश करता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Mon, 04 Mar 2024 05:00 PM (IST)Updated: Mon, 04 Mar 2024 05:00 PM (IST)
हीरों से जड़े इस फोन की कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश, लाखों नहीं करोड़ों में है दाम

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम फोन की बात आने पर iPhone 15 Pro Max का ख्याल हर किसी के जेहन में आना लाजमी है। इसके अलावा, सैमसंग के Samsung Galaxy Z Fold 5 की ही बात करें तो इस फोन की कीमत करीब 2,00,000 रुपये पड़ती है।

loksabha election banner

लेकिन क्या आपने कभी लग्जरी फोन को लेकर कैवियार (Caviar)  का नाम सुना है। अगर नहीं, तो जानना चाहिए। यह एक ऐसा प्रीमियम ब्रांड है, जो फोन को लग्जरी बनाने के लिए मेटल और जेम का खास तरीके से इस्तेमाल करता है।

इस आर्टिकल में इस प्रीमियम ब्रांड के पांच ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी गिनती टॉप एक्सपेंसिव फोन में होती है-

Caviar Diamond Snowflake 

iPhone 15 Pro Max: इस फोन की कीमत लगभग 4.68 करोड़ रुपये की पड़ती है। डिवाइस लग्जरी फोन की कड़ी में हीरों के साथ लाया जाता है।

Caviar Daytona iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro Max को कंपनी करीब 1.57 करोड़ रुपये की कीमत में पेश करती है। इस फोन को एक्सपेंसिव बनाने के लिए कंपनी एक प्रीमियम मटीरियल का इस्तेमाल करती है।

Caviar Time Machine iPhone 15 Pro/Pro Max

iPhone 15 Pro/Pro Max वाले इन फोन की कीमत लगभग 87 लाख रुपये पड़ती है। यह फोन एक खास इनोवेटिव डिजाइन के साथ लाया जाता है।

Caviar Parade Of the Planets 18K - iPhone 15 Pro/Pro Max

iPhone 15 Pro/Pro Max वाले खास फोन की कीमत करीब 76 लाख रुपये पड़ती है। लग्जरी फोन की कड़ी में ये डिवाइस 18K गोल्ड एक्सेंट के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः Apple इस हफ्ते लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को लेकर कर सकता है एलान, iPhone के नए कलर और M3 चिप प्रोडक्ट होंगे लॉन्च?

Caviar Falcon Gold - iPhone 15 Pro/Pro Max

लिस्ट में सबसे आखिर में iPhone 15 Pro/Pro Max मॉडल का नाम आता है। इन खास फोन की कीमत करीब 66.6 लाख रुपये पड़ती है। डिवाइस गोल्ड प्लेटेट फिनिश और खास क्राफ्टमैन शिप के साथ आते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.