Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Tips and Tricks: आसानी से क्लीन कर सकेंगे अपने डिवाइस के पोर्ट, बस फॉलो करें ये तरीके

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 09:30 PM (IST)

    स्मार्टफोन या कोई भी अन्य डिवाइस हमारे लिए एक अहम जरूरत है क्योंकि हमारा ज्यादातर काम इसकी मदद से होती है। ऐसे में इनका रखरखाव बहुत जरूरी है। हमारे फोन टैबलेट और लैपटॉप में पोर्ट इसे चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। मगर कभी-कभी ये पोर्ट लंबे समय तक साफ न किए जाने के कारण काम नहीं करते हैं। आइये जानें इन्हें कैसे साफ किया जा सकता है।

    Hero Image
    गंदे चार्जिंग पोर्ट को आसानी से मिनटों में करें साफ

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बिना हर अपना जीवन सोच भी नहीं सकते हैं। ऐसे में ये सबसे ज्यादा धूल और गंदगी के संपर्क में रहता है, जिसकारण इसके चार्जिंग और अन्य पोर्ट में गंदगी जम जाती है। ऐसे में इनको साफ करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी खबर यह है कि थोड़ी सी नियमित सफाई से आप अपने पोर्ट को बिना किसी समस्या के मैनेज कर सकते हैं और अपने डिवाइस की लाइफ बढ़ा सकते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    जरूरी हैं ये टूल

    • टूथपिक
    • कॉटन बॉल या स्वैब
    • रबिंग अल्कोहल
    • कंप्रेश्ड एयर कैन

    यह भी पढ़ें- Top Mobile Lens Attachments: स्मार्टफोन बन जाएगा DSLR कैमरा, बस खरीदना है ये डिवाइस

    कैसे करें क्लीन

    • सफाई से पहले हमेशा अपने डिवाइस को बंद करें और उसे अनप्लग करें।
    • इसके बाद कॉटन का एक छोटा टुकड़ा फाड़ें और उसे टूथपिक पर लपेटें, या सीधे कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करें।
    • चार्जिंग पोर्ट से धूल के कणों को हटाने के लिए कंप्रेश्ड एयर के छोटे-छोटे झोंकों का इस्तेमाल करें। कैन को सीधा रखें और लंबे समय तक स्प्रे करने से बचें।
    • इसके अलावा कॉटन स्वैब या टूथपिक को धीरे से डालें और मलबे को हटाने के लिए इसे इधर-उधर घुमाएं। पूरी तरह से साफ करें
    • पोर्ट पर कंप्रेश्ड एयर से आखिरी बार हवा दें ताकि कोई भी कण निकल जाए।
    • अगर आपको बहुत ज़्यादा गंदगी दिखती है, तो साफ करने से पहले कॉटन स्वैब को रबिंग अल्कोहल से हल्का गीला करें। कम से कम अल्कोहल का इस्तेमाल करें और अपने फोन को फिर से इस्तेमाल करने से पहले पोर्ट को पूरी तरह से सूखने दें।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • DC पावर पोर्ट के अंदर की जांच करने के लिए टॉर्च का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपके लैपटॉप के DC पावर पोर्ट में सेंट्रल पिन है, तो बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि सफाई के दौरान ये आसानी से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
    • चार्जिंग पोर्ट पर दबाव डालने से बचने के लिए अपने डिवाइस को प्लग इन और अनप्लग करते समय सावधानी बरतें।
    • गंदगी को जमने से रोकने के लिए सफाई को अपने डिवाइस के रखरखाव का नियमित हिस्सा बनाएं।

    यह भी पढ़ें- राजनीति से लेकर ब्यूटी पजेंट तक, इन क्षेत्रों में AI जमा चुका है कब्जा; जानिए क्या है आगे की राह