Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीद रहे हैं सेकंड-हैंड फोन? कहीं ये चोरी वाला मॉडल तो नहीं...एक SMS के जरिए ऐसे करें चेक

    भारत में सेकंड-हैंड मोबाइल फोन का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और लोग कम कीमत पर प्रीमियम ब्रांड्स के स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। हालांकि ऐसे फोन के असली होने को लेकर सवाल भी उठते हैं फिर भी खरीदार इन्हें अफोर्डेबल प्राइस की वजह से पसंद करते हैं। अगर आप रिफर्बिश्ड या सेकंड-हैंड मोबाइल खरीद रहे हैं तो पहले जरूर चेक करें कि ये चोरी का फोन तो नहीं है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    कहीं आप चोरी का फोन तो नहीं खरीदने जा रहे।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों इंडिया में सेकंड-हैंड मोबाइल फोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। सेकंड-हैंड स्मार्टफोन मार्केट यूजर्स को प्रीमियम ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स अफोर्डेबल प्राइस पर खरीदने का मौका देता है। हालांकि, रिफर्बिश्ड या री-सेल्ड मोबाइल फोन्स की असली होने को लेकर सवाल उठते हैं, लेकिन बायर्स इन्हें उनकी कम कीमत की वजह से चुनते हैं। आपको सेकंड-हैंड मोबाइल्स कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स पर मिल जाएंगे, लेकिन इन्हें खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें कि ये चोरी का फोन तो नहीं है। वरना आपको परेशानी और बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर जेनुइन रिफर्बिश्ड मोबाइल्स Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाते हैं। ये सेकंड-हैंड मोबाइल्स अक्सर सैंपल या हल्के डैमेज्ड होते हैं, जिन्हें ठीक करके सेल किया जाता है। ये प्लेटफॉर्म्स इन्हें अफोर्डेबल प्राइस पर बेचते हैं। हालांकि कई बायर्स सेकंड-हैंड फोन खरीदने के लिए ऑफलाइन मार्केट को ही प्रेफर करते हैं। ऐसे में इन्हें खरीदने से पहले उनका सोर्स जरूर चेक करना चाहिए। सरकार ने एक SMS के जरिए फोन की जेनुइनिटी चेक करना बेहद आसान बना दिया है।

    कैसे चेक करें?

    • इसके लिए सबसे पहले आपको फोन का IMEI नंबर पता होना चाहिए, जो आमतौर पर फोन की बॉक्स पर लिखा होता है।
    • अगर जिस फोन को आप खरीद रहे हैं उसका बॉक्स नहीं है, तो फोन के डायल पैड में जाएं, *#06# टाइप करें और सेंड या कॉल बटन दबाएं।
    • आपके स्क्रीन पर 15-अंकों का IMEI नंबर आ जाएगा।
    • IMEI नंबर नोट करने के बाद आपको अपने मैसेज ऐप में जाना है।
    • फिर आपको 14422 पर मैसेज भेजना है।
    • मैसेज के बॉडी में KYM टाइप करें, फिर एक स्पेस दें और उसके बाद 15-अंकों का IMEI नंबर डालें।
    • उदाहरण के लिए, ‘KYM 123456789012345’ भेजें।
    • इसके बाद इसे 14422 पर भेज दें।

    मैसेज भेजने के बाद आपको सरकार से एक रिप्लाई मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि फोन चोरी का है या नहीं। अगर मैसेज में ‘blacklisted’ लिखा आता है, तो इसका मतलब है कि यह फोन चोरी का है और उसका IMEI नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। अगर आप चोरी का फोन खरीदते हैं, तो आपको लीगल परेशानी भी हो सकती है। इसलिए किसी भी सेकंड-हैंड फोन को खरीदने से पहले उसकी अच्छे से जांच जरूर करें।

    यह भी पढ़ें: नई जगह पर हुए हैं शिफ्ट? आधार में ऐसे करें अपना एड्रेस चेंज; जानें ऑनलाइन तरीका